ममता बनर्जी ने गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर में पूजा की

By भाषा | Updated: December 21, 2021 18:15 IST2021-12-21T18:15:15+5:302021-12-21T18:15:15+5:30

Mamata Banerjee offers prayers at Kamakhya Temple in Guwahati | ममता बनर्जी ने गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर में पूजा की

ममता बनर्जी ने गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर में पूजा की

गुवाहाटी, 21 दिसंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को यहां कामाख्या देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। बनर्जी दोपहर में गुवाहाटी पहुंची और सीधा नीलाचल हिल्स पर स्थित मंदिर गईं, जहां पुजारियों ने उनका स्वागत किया।

तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य ने बताया कि बनर्जी ने मंदिर के गर्भगृह में पूजा की जहां कामाख्या देवी का विग्रह मौजूद है। इसके बाद उन्होंने बगलामुखी देवी का भी दर्शन किया। बनर्जी को मंदिर की ओर से प्रसाद भी दिया गया, जिसके बाद वह हवाई अड्डे से विमान में सवार होकर कोलकाता वापस चली गईं।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि बनर्जी ने उनसे कहा था कि प्रेस को यह बताया जाए कि वह मां कामाख्या का दर्शन करने के उद्देश्य से निजी यात्रा पर गई थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamata Banerjee offers prayers at Kamakhya Temple in Guwahati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे