पटना: अगले महीने विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हो सकती हैं ममता बनर्जी: टीएमसी सूत्र

By भाषा | Published: May 29, 2023 01:36 PM2023-05-29T13:36:38+5:302023-05-29T13:43:38+5:30

इस महीने की शुरुआत में कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद बनर्जी ने कहा था कि तृणमूल 2024 के लोकसभा चुनाव में उन राज्यों में पार्टी का समर्थन करेगी, जहां वे मजबूत हैं। तृणमूल सुप्रीमो ने यह उम्मीद भी जतायी थी कि सीट के बंटवारे में उन क्षेत्रीय दलों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां वे मजबूत हैं।

Mamata Banerjee may attend the meeting of opposition parties in Patna next month claims senior TMC leader | पटना: अगले महीने विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हो सकती हैं ममता बनर्जी: टीएमसी सूत्र

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsबिहार के पटना में जून महीने में विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है। इस बैठक में सीएम ममता बनर्जी के भी शामिल होने की बात सामने आई है। बता दें कि भाजपा के विरोधी दलों की बहुप्रतीक्षित बैठक 12 जून को पटना में हो सकती है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी अगले महीने बिहार में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हो सकती हैं। पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी है। बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) की बैठक से मिले संकेतों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोधी दलों की बहुप्रतीक्षित बैठक 12 जून को पटना में हो सकती है। 

टीएमसी के एक नेता ने यह खुलासा किया है

तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा, ‘‘ममता बनर्जी के अगले महीने बिहार में विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने की संभावना है। वह 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ लड़ाई में विपक्षी एकता बनाने और इसे मजबूत करने को लेकर अपने विचार साझा करेंगी।’’

ममता बनर्जी ने इससे पहले क्या कहा था 

गौर करने वाली बात यह है कि पटना में विपक्षी नेताओं की बैठक आयोजित करने का विचार बनर्जी ने दिया था, जिन्होंने पिछले महीने कोलकाता में कुमार से मुलाकात की थी। इस महीने की शुरुआत में कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद बनर्जी ने कहा था कि तृणमूल 2024 के लोकसभा चुनाव में उन राज्यों में पार्टी का समर्थन करेगी, जहां वे मजबूत हैं। तृणमूल सुप्रीमो ने यह उम्मीद भी जतायी थी कि सीट के बंटवारे में उन क्षेत्रीय दलों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां वे मजबूत हैं। 

विपक्षी एकता में सीएम नीतीश कुमार निभा रहे है अहम रोल

जद (यू) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार पिछले साल अगस्त में भाजपा से नाता तोड़ने के बाद से ‘‘विपक्षी एकता’’ का आह्वान कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर उनकी पार्टी में दरार डालने और उनका कद कम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। कुमार विपक्ष को एकजुट करने के अपने प्रयासों के तहत अभी तक उद्धव ठाकरे तथा शरद पवार जैसे कांग्रेस के सहयोगियों के अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव जैसे प्रतिद्वंद्वियों के साथ भी चर्चा कर चुके हैं। 
 

Web Title: Mamata Banerjee may attend the meeting of opposition parties in Patna next month claims senior TMC leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे