भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को कहा कि ममता बनर्जीपश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री है, न कि प्रधानमंत्री। एनआरसी को लागू करना है या नहीं, यह केंद्र सरकार का निर्णय होगा। ममता बनर्जी क्यों चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र एनआरसी को लागू करने का फैसला करता है, तो वह (ममता बनर्जी) इसके बारे में कुछ भी करने में सक्षम नहीं होगी क्योंकि यह केंद्रीय सरकार का निर्णय होगा।
इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने सोमवाल को अपनी बैठक में शामिल होने से सरकारी अधिकारियों के इनकार के बाद कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि पश्चिम बंगाल में किसी प्रकार की सेंसरशिप है।
गौरतलब है कि जिला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के प्रशासनिक दौरे को देखते हुए राज्यपाल की बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था। धनखड़ ने उनके इनकार को ‘‘असंवैधानिक’’ बताया है। राज्यपाल ने पिछले हफ्ते उत्तर तथा दक्षिण 24 परगना जिलों के जिला मजिस्ट्रेट, नौकरशाहों और निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बैठकें करने की इच्छा जताई थी।