ममता बनर्जी ने बाड़मेर हादसे पर जताया दुःख

By भाषा | Published: June 23, 2019 11:13 PM2019-06-23T23:13:33+5:302019-06-23T23:15:29+5:30

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पंडाल गिर जाने से कम से कम 14 व्यक्तियों की मौत हो गई और करीब 50 घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि रविवार को यह हादसा उस समय हुआ जब जिले में बालोतरा कस्बे के पास जसोल धाम में एक स्कूल में ‘राम कथा’ चल रही थी।

Mamata Banerjee deeply sadened by rajasthan incidence | ममता बनर्जी ने बाड़मेर हादसे पर जताया दुःख

ममता बनर्जी ने बाड़मेर हादसे पर जताया दुःख

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पंडाल गिरने से 14 व्यक्तियों की मौत पर दुख व्यक्त किया। बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘राजस्थान के बाड़मेर में पंडाल गिरने से होने वाली मौतों पर दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’’

राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पंडाल गिर जाने से कम से कम 14 व्यक्तियों की मौत हो गई और करीब 50 घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि रविवार को यह हादसा उस समय हुआ जब जिले में बालोतरा कस्बे के पास जसोल धाम में एक स्कूल में ‘राम कथा’ चल रही थी।



 

इसी दौरान अंधड़ और बारिश के बीच पंडाल नीचे श्रद्धालुओं पर आ गिरा। सैंकड़ों श्रद्धालुओं को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वे नीचे दब गए। पुलिस ने बताया कि कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे। 

Web Title: Mamata Banerjee deeply sadened by rajasthan incidence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे