ममता बनर्जी ने बांग्लादेशी लेखक हसन अजीज-उल-हक के निधन पर दुख जताया

By भाषा | Updated: November 16, 2021 12:25 IST2021-11-16T12:25:11+5:302021-11-16T12:25:11+5:30

Mamata Banerjee condoles the death of Bangladeshi writer Hasan Aziz-ul-Haq | ममता बनर्जी ने बांग्लादेशी लेखक हसन अजीज-उल-हक के निधन पर दुख जताया

ममता बनर्जी ने बांग्लादेशी लेखक हसन अजीज-उल-हक के निधन पर दुख जताया

कोलकाता, 16 नवंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश के प्रसिद्ध लेखक हसन अजीज-उल-हक के निधन पर मंगलवार को दुख प्रकट करते हुए इसे साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

बनर्जी ने 82 वर्षीय उपन्यासकार के परिवार और दोस्तों के प्रति शोक-संवेदना प्रकट की।

उन्होंने ‘आगुनपाखी’ और ‘नामहीन गोत्रहीन’ जैसी हक की प्रसिद्ध कृतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि लेखक का जन्म पूर्वी बर्द्धमान जिले के मंगलकोट में हुआ था और उन्होंने वहीं से स्कूल की पढ़ाई की थी।

मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय द्वारा जारी बयान में कहा, ‘‘मैं हसन अजीज-उल-हक के निधन से बहुत दुखी हूं। यह साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं उनके परिजन और मित्रों के प्रति गहरी शोक-संवेदना प्रकट करती हूं।’’

उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हक का रविवार रात बांग्लादेश के राजशाही शहर में उनके आवास पर निधन हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamata Banerjee condoles the death of Bangladeshi writer Hasan Aziz-ul-Haq

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे