केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने बोला ममता पर हमला, कहा- उन्होंने टैगोर के बंगाल को नफरत की भूमि में बदल दिया

By भाषा | Published: May 14, 2019 05:21 AM2019-05-14T05:21:56+5:302019-05-14T05:21:56+5:30

केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि बनर्जी ने शहर के तत्कालीन पुलिस आयुक्त राजीव कुमार का बचाव किया था और यहां तक कि वह धरने पर भी बैठ गईं थीं। शर्मा ने कहा, “ममता के शासन में पश्चिम बंगाल, भारत के भीतर अलग देश जैसा लगता है। क्या आपने किसी मुख्यमंत्री को कभी पुलिस के एक अधिकारी को बचाने के लिए धरने पर बैठते देखा है? यह किस तरह का राज्य है?”

Mamata banerjee changed Tagore's Bengal into a land of hatred says Mahesh Sharma | केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने बोला ममता पर हमला, कहा- उन्होंने टैगोर के बंगाल को नफरत की भूमि में बदल दिया

File Photo

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने सोमवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महान कवि रबिंद्रनाथ टैगोर के राज्य को हिंसा एवं नफरत के क्षेत्र में बदल दिया है जिससे इसकी संस्कृति को नुकसान पहुंचा है। भाजपा नेता ने दावा किया कि बनर्जी इस तरह से काम कर रही हैं जैसे कि वह देश के भीतर ही एक अलग देश को चला रही हैं।

शर्मा ने यहां कोलकाता प्रेस क्लब में संवाददाताओं से कहा, “पश्चिम बंगाल रबिंद्रनाथ (टैगोर), श्यामाप्रसाद (मुखर्जी) और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के लिए प्रख्यात था। देखिए आज यह क्या हो गया है? यह हिंसा, भ्रष्टाचार एवं घृणा के राज्य में बदल गया है। और इसके लिए ममता दीदी जिम्मेदार हैं।”

केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने कहा कि बनर्जी ने शहर के तत्कालीन पुलिस आयुक्त राजीव कुमार का बचाव किया था और यहां तक कि वह धरने पर भी बैठ गईं थीं। शर्मा ने कहा, “ममता के शासन में पश्चिम बंगाल, भारत के भीतर अलग देश जैसा लगता है। क्या आपने किसी मुख्यमंत्री को कभी पुलिस के एक अधिकारी को बचाने के लिए धरने पर बैठते देखा है? यह किस तरह का राज्य है?”

उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल दुनिया से काफी पीछे है। दुनिया को छोड़िए, पश्चिम बंगाल देश से ही कम से कम 20-25 साल पीछे चल रहा है। कौन जिम्मेदार है? जरा इस बारे में सोचिए।” उन्होंने नरेंद्र मोदी को “एक्सपायरी प्रधानमंत्री” कहने के लिए भी बनर्जी पर निशाना साधा और कहा कि वह राज्य की संस्कृति को नुकसान पहुंचा रही हैं।

उन्होंने कहा, “ममता ने यह भी कहा कि वह उन्हें रस्सी से बांधकर जेल में डालेंगी। यह किस तरह की भाषा है और वह क्या साबित करना चाहती हैं? लेकिन प्रधानमंत्री उनको दीदी बुलाते हैं। मुझे भरोसा है कि पश्चिम बंगाल के लोग इस बार बदलाव लेकर आएंगे।” शर्मा ने भाजपा युवा शाखा की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी की भी आलोचना की और उसे तृणमूल कांग्रेस की ‘‘गंदी राजनीति” बताया। 

Web Title: Mamata banerjee changed Tagore's Bengal into a land of hatred says Mahesh Sharma