लोकसभा चुनाव में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं होने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है। पश्चिम बंगाल सरकार में कैबिनेट फेरबदल करते हुए शुवेन्दु अधिकारी अब सिंचाई और परिवहन मंत्री हैं। सोमेन महापात्रा अब सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री हैं। इंजीनियरिंग और पर्यावरण मंत्री राजीव बनर्जी को अब आदिवासी विकास मंत्री बनाया दिया गया है।
लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में शुरू हुई राजनीतिक हिंसा और बीजेपी-टीएमसी के बीच तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच टीएमसी के दो विधायक और 50 पार्षदों ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। इसके साथ ही सीपीएम के एक विधायक ने भी दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हुए। बीजेपी के नेता और जनरल सेक्रेटरी कैलाश विजयवर्गीय ने इस बात की जानकारी दी है।
लोकसभा चुनाव-2019 में पश्चिम बंगाल में TMC को 22 और बीजेपी को 18 सीट मिली है। वहीं कांग्रेस सिर्फ दो सीटों पर सिमट कर रह गई है।