मुख्यमंत्री ने जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक में उनके प्रस्ताव के मुताबिक पश्चिम बंगाल के सभी अस्पतालों में शिकायत निपटारा इकाइयों के गठन का निर्देश दिया है. इसके साथ ही नोडल ऑफिसर भी तैनात किए जायेंगे.
जूनियर डॉक्टरों के जॉइंट फोरम ने राज्य की सीएम ममता बनर्जी से बातचीत के दौरान कहा कि काम करते हुए हमें डर लगता है, एनआरएस के डॉक्टरों से मारपीट करने वालों को ऐसी सजा दी जाए जो दूसरों के लिए उदाहरण हो.
इस पर ममता ने कहा कि हमने पर्याप्त कदम उठाए हैं, एनआरएस अस्पताल में हुई घटना में कथित तौर पर लिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया.
बंगाल में बीते कई दिनों से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इस दौरान इन्हें देश भर के डॉक्टरों से समर्थन मिला. दिल्ली एम्स सहित कई अस्पतालों के डॉक्टर सरकार से अपनी सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिए जाने तक काम ठप करने का ऐलान कर दिया. हड़ताल के कारण राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई थी.