Karnataka Assembly Polls: कर्नाटक में विधानसभा की 224 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनकी पत्नी राधाबाई खड़गे ने कलबुरगी के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। मतदान के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, कर्नाटक में हमारी पार्टी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगी…हमें 130-135 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को मतदान के शुरुआती चार घंटे में 20.99 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, पूर्वाह्न 11 बजे तक तटीय जिले उडुपी में सबसे अधिक 30.26 प्रतिशत जबकि चामराजनगर जिले में सबसे कम 16.77 प्रतिशत मतदान हुआ।
कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। गौरतलब है कि बुधवार को मतदान के शुरुआती दो घंटों में 8.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। सुबह नौ बजे तक तटीय जिले उडुपी में सबसे अधिक 13.28 प्रतिशत जबकि चामराजनगर जिले में सबसे कम 5.75 प्रतिशत मतदान हुआ।
कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा की जनता दल (सेक्युलर) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। बेंगलुरु के कुछ मतदान केंद्रों पर शुरुआती घंटों में तेज मतदान देखा गया जहां बुजुर्ग मतदाता भी बड़ी संख्या में नजर आए।