शिक्षण संस्थानों को मादक द्रव्य मुक्त बनाएं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा

By भाषा | Updated: October 4, 2021 18:31 IST2021-10-04T18:31:43+5:302021-10-04T18:31:43+5:30

Make educational institutions drug-free, Andhra Pradesh CM tells officers | शिक्षण संस्थानों को मादक द्रव्य मुक्त बनाएं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा

शिक्षण संस्थानों को मादक द्रव्य मुक्त बनाएं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा

हैदराबाद, चार अक्टूबर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि राज्य के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की पूरी तरह से जांच की जाए ताकि छात्रों को मादक पदार्थों के सेवन से दूर रखा जा सके।

वरिष्ठ पुलिस और अन्य अधिकारियों के साथ राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के दौरान जगन ने कहा कि यदि किसी कॉलेज में मादक द्रव्यों के उपयोग के चिन्ह पाए जाते हैं, तो उन संस्थानों का खाका तैयार किया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा, “सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय अधिकारियों की निगरानी में होने चाहिए। मादक पदार्थों की आपूर्ति के अगर कोई उदाहरण मिलते हैं तो उन संस्थानों का विस्तृत विवरण तैयार करने की आवश्यकता है। कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को मादक द्रव्य मिलने का अड्डा नहीं बनना चाहिए। आयुक्तों, जिला पुलिस अधीक्षकों को विशेष निर्देश दें और हर चार सप्ताह में एक बार रिपोर्ट जमा करें।”

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को नशा मुक्त बनाने के मिशन पर काम करने की जरूरत है।

उन्होंने अधिकारियों को अगले साल छह से सात हजार पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य भर के विभिन्न मंदिरों में 51,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Make educational institutions drug-free, Andhra Pradesh CM tells officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे