ठाणे, 15 जून महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को ठाणे नगर निगम से कहा कि वह स्टेशन रोड पर अलग-अलग स्थान पर बने सरकारी कार्यालयों को एकीकृत करने के लिए विस्तृत योजना एक माह के भीतर तैयार करे।
एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के शहरी विकास मंत्री और ठाणे के प्रभारी मंत्री शिंदे ने जिले के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में यह बात कही।
अधिकारी ने बताया, ‘‘तहसीलदार, पीडब्ल्यूडी, जिला परिषद आदि के कार्यालय अलग-अलग भूखंड़ों में बने हुए हैं, हालांकि ये सभी आसपास ही हैं, फिर भी किसी के लिए इन सभी कार्यालयों में घूम-घूम कर काम करना (दूरी के कारण) आसान नहीं है। कई भवन 100 साल से ज्यादा पुराने हैं और अब कमजोर हो गए हैं। मंत्री ने इन सभी कार्यालयों को एक भवन में इकट्ठा करने के लिए विस्तृत योजना मांगी है और कहा है कि भवन का डिजाइन कुछ अलग होना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।