दक्षिण मुंबई में छत का बड़ा हिस्सा ढह गया, 35 लोग बचाये गये

By भाषा | Updated: June 25, 2021 11:46 IST2021-06-25T11:46:28+5:302021-06-25T11:46:28+5:30

Major portion of roof collapses in South Mumbai, 35 people rescued | दक्षिण मुंबई में छत का बड़ा हिस्सा ढह गया, 35 लोग बचाये गये

दक्षिण मुंबई में छत का बड़ा हिस्सा ढह गया, 35 लोग बचाये गये

मुंबई, 25 जून दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में शुक्रवार को सुबह पांच मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल की छत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया, जिसके बाद कम से कम 35 लोगों को बचाया गया।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि वजू कोटक मार्ग पर आशापुरा इमारत में हुए हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। बचाव कार्य अब भी जारी है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ मरम्मत के दौरान तीसरी मंजिल की छत का बड़ा हिस्सा ढह गया, जिससे सीढ़ियों से आने-जाने का रास्ता बंद हो गया। दमकल विभाग ने कम से कम 35 लोगों को बचाया है।’’

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) ने इस पुरानी इमारत के मरम्मत का काम हाथ में लिया था। दमकल विभाग के कर्मियों के अलावा नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। घटना पर विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Major portion of roof collapses in South Mumbai, 35 people rescued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे