सीलिंग विवादः हड़ताल से 1800 करोड़ रूपये के कारोबार का हुआ नुकसान, 40 लाख लोग हुए प्रभावित

By भाषा | Updated: March 28, 2018 23:52 IST2018-03-28T23:52:08+5:302018-03-28T23:52:08+5:30

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि हजारों व्यापारी हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं और शहर के सभी बाजारों में दुकानें बंद हैं।

Major markets closed as traders down shutters against Delhi sealing | सीलिंग विवादः हड़ताल से 1800 करोड़ रूपये के कारोबार का हुआ नुकसान, 40 लाख लोग हुए प्रभावित

सीलिंग विवादः हड़ताल से 1800 करोड़ रूपये के कारोबार का हुआ नुकसान, 40 लाख लोग हुए प्रभावित

नई दिल्ली, 28 मार्चः दिल्ली में चल रहे सीलिंग अभियान को लेकर अपना विरोध जताने के लिए व्यापारियों ने बुधवार को अपनी दुकानें बंद रखीं जिससे शहर के अधिकतर प्रमुख बाजार बंद रहे। इस बीच सीलिंग अभियान को लेकर उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली विकास प्राधिकरण( डीडीए) की खिंचाई की और कहा कि प्राधिकरण को शहर के आम आदमी नहीं बल्कि केवल व्यापारियों को लेकर चिंता है।

न्यायालय ने कहा कि डीडीए तब तक लोगों पर ध्यान नहीं देता जब तक वे सड़कों पर नहीं उतरते। व्यापारी संगठन के नेताओं ने बताया कि बहुत सारे व्यापारी, उनके परिवार के लोग और कर्मचारी अपनी आजीविका पर हमले को लेकर अपना विरोध जताने के लिए एक बड़ी रैली में हिस्सा लेने की खातिर यहां के रामलीला मैदान में जमा हुए।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि हजारों व्यापारी हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं और शहर के सभी बाजारों में दुकानें बंद हैं। आज की हड़ताल सीएआईटी और ऑल दिल्ली ट्रेडर्स एंड वर्कर्स एसोसियेशन ने बुलाई है। बंद किए गए बाजारों में सदर बाजार, लाजपत नगर, चांदनी चौक, करोल बाग और चावड़ी बाजार शामिल हैं।

खंडेलवाल ने कहा कि सीलिंग अभियान से व्यापारियों, उनके कर्मचारियों और परिवार के लोगों सहित 40 लाख लोग प्रभावित हुई है। उन्होंने दावा किया कि शहर में करीब 7 लाख करोबारी प्रतिष्ठान और 3,000 बाजार हड़ताल से प्रभावित रहे। एक अनुमान के अनुसार, पिछले तीन माह में दिल्ली में सीलिंग की वजह से कारोबार में 40 फीसदी की गिरावट आई है। बुधवार की हड़ताल के कारण 1,800 करोड़ रूपये के कारोबार का नुकसान हुआ है।

उच्चतम न्यायलय द्वारा गठित निगरानी समिति के निर्देश पर नगर निगमों ने दिल्ली के मास्टर प्लान का उल्लंघन करने के लिए सीलिंग अभियान चलाया है, जिसके तहत बड़ी संख्या में वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को सील किया गया है। व्यापारी भी सीलिंग बंद करने के लिए केंद्र से अध्यादेश लाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली सरकार से भी सीलिंग के खिलाफ एक विधेयक पारित करने की मांग की है।

Web Title: Major markets closed as traders down shutters against Delhi sealing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे