अपने बयानों से विवाद खड़ा करने वाले एनसीपी नेता मजीद मेमन ने एकबार फिर आपत्तिजनक शब्द कहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अनपढ़, जाहिल और सड़क पर चलने वाले आदमी की तरह बात करते हैं। बता दें कि पीएम मोदी अपने चुनावी भाषणों में विपक्षी नेताओं पर तंज कसते रहते हैं।
मजीद ने कहा, 'वो (प्रधानमंत्री) इतने बड़े पद पर बैठे हैं। उनका पद एक संवैधानिक पद है। उस संवैधानिक पद में प्रधानमंत्री रास्ते में नहीं चुना जाता। उन्हें मालूम होना चाहिए कि हर क्षेत्र से एक सांसद को चुना जाएगा और वही तय करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन होगा। इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना बातें प्रधानमंत्री के मुंह से निकलना हमारे लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं हैं।'
ऐसा पहली बार नहीं है कि मजीद ने प्रधानमंत्री के लिए आपत्तिजनक शब्द कहे हों। इससे पहले उन्होंने मोदी के बोहरा समाज से मिलने पर तंज कसते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी की हालत ऐसी है कि जहां वह अपने कट्टर हिंदूवाद से हटते हैं तो वहां उनके गले पर हाथ पड़ जाता है वीएचपी की तरफ से, आरएसएस की तरफ से।'