मुख्य समाचार दोपहर दो बजे

By भाषा | Published: June 6, 2021 02:14 PM2021-06-06T14:14:06+5:302021-06-06T14:14:06+5:30

main news at 2 pm | मुख्य समाचार दोपहर दो बजे

मुख्य समाचार दोपहर दो बजे

नयी दिल्ली, छह जून भाषा की विभिन्न फाइलों से रविवार को दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं -

दि12 वायरस लीड मामले

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,14,460 नए मामले, 60 दिन में सबसे कम संख्या

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,14,460 नए मामले सामने आए जो 60 दिन की अवधि में सबसे कम संख्या है। इसके साथ ही दैनिक संक्रमण दर घटकर अब 5.62 प्रतिशत रह गई है। महामारी से 2,677 और लोगों की मौत हो गई।

दि9 केजरीवाल राशन केंद्र

केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर ‘घर-घर राशन’ योजना रोकने का आरोप लगाया

नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर ‘घर-घर राशन’ योजना को रोकने का रविवार को आरोप लगाया।

दि15 दिल्ली नर्स मलयालम

अस्पताल ने काम के दौरान मलयालम में बात करने से नर्सों को रोकने संबंधी आदेश वापस लिया

नयी दिल्ली, दिल्ली के सरकारी गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल के चिकित्सा निदेशक ने रविवार को कहा कि अस्पताल ने एक दिन पहले जारी अपने उस विवादास्पद आदेश को वापस ले लिया है, जिसमें उसके नर्सिंग कर्मचारियों से मलयालम भाषा में बात नहीं करने को कहा गया था।

प्रादे9 महाराष्ट्र अनलॉक मुंबई

महाराष्ट्र में ‘अनलॉक’ का तीसरा चरण, आम लोग नहीं कर सकेंगे लोकल ट्रेनों में सफर

मुंबई, महाराष्ट्र सरकार की ‘अनलॉक’ योजना के तीसरे चरण में मुंबई में सोमवार से रेस्तरां, गैर जरूरी सामान वाली दुकानें और सार्वजनिक स्थल खोल दिए जाएंगे लेकिन मॉल, सिनेमाघर और मल्टिप्लेक्स बंद रहेंगे।

प्रादे15 दिलीप कुमार लीड अस्पताल

दिलीप कुमार सांस लेने में दिक्कत के चलते अस्पताल में भर्ती

मुंबई, दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते रविवार सुबह यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वि4 नाइजीरिया लीड ट्विटर

नाइजीरिया में ट्विटर की सेवाओं पर रोक

लागोस, नाइजीरिया सरकार ने देशभर में ट्विटर की सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए रोक दी हैं जिसके चलते लाखों लोग शनिवार को ट्विटर का इस्तेमाल नहीं कर सके।

वि7 अमेरिका टीका ताइवान

ताइवान को टीके देगा अमेरिका : सांसद

ताइपे, अमेरिका अन्य देशों को कोविड-19 टीके की लाखों खुराक देने के राष्ट्रपति जो बाइडन के कदम के तहत ताइवान को टीके की 750,000 खुराक देगा।

अर्थ4 दूरसंचार सीओएआई 5जी

5जी प्रौद्योगिकी पूरी तरह सुरक्षित, स्वास्थ्य पर किसी तरह का प्रतिकूल असर नहीं : सीओएआई

नयी दिल्ली, सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने कहा है कि 5जी प्रौद्योगिकी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को लेकर जो चिंता जताई जा रही है, वह पूरी तरह गलत है। अभी तक जो भी प्रमाण उपलब्ध हैं उनसे पता चलता है कि अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी पूरी तरह सुरक्षित है।

अर्थ2 श्रम संहिता

श्रम संहिताओं को लागू करने की तैयारी, कर्मचारियों के हाथ में आने वाले वेतन घटेगा, पीएफ बढ़ेगा

नयी दिल्ली, आगामी कुछ माह में चारों श्रम संहिताएं लागू हो जाएंगी। केंद्र सरकार इन कानूनों के क्रियान्वयन पर आगे बढ़ने की तैयारी कर रही है। ये कानून लागू होने के बाद कर्मचारियों के हाथ में आने वाला वेतन (टेक होम) घट जाएगा, वहीं साथ ही कंपनियों की भविष्य निधि (पीएफ) की देनदारी बढ़ जाएगी।

खेल2 खेल टेनिस ओपन फेडरर

फेडरर कड़े संघर्ष के बाद फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में

पेरिस, अपने 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब की कवायद में लगे रोजर फेडरर को फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जीत के लिये चार सेट तक जमकर पसीना बहाना पड़ा।

खेल10 खेल आईओए टीकाकरण

कोविड-19 से उबरे पांच खिलाड़ियों को पहला टीका लगवाने का निर्देश

नयी दिल्ली, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने हाल में कोविड-19 से उबरे पांच खिलाड़ियों को जल्द से जल्द पहला टीका लगाने के लिये कहा है। ये पांचों खिलाड़ी ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: main news at 2 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे