बीजेपी के पास बहुमत है तो सरकार बनाकर दिखाए, हमारे पास संख्या उपलब्ध, विधान सभा में साबित कर देंगे: संजय राउत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 7, 2019 03:42 PM2019-11-07T15:42:20+5:302019-11-07T15:49:23+5:30

संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'बीजेपी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का प्रयास कर रही है जो अच्छी बात नहीं है। अगर बीजेपी के पास संख्या है तो उसे सरकार बनाना चाहिए।'

Mahrashtra Sanjay Raut says BJP should declare are not in a position to form government We take our next step | बीजेपी के पास बहुमत है तो सरकार बनाकर दिखाए, हमारे पास संख्या उपलब्ध, विधान सभा में साबित कर देंगे: संजय राउत

हमारे पास अपना विकल्प, बिना विकल्प के हम बात नहीं करते: संजय राउत (फाइल फोटो)

Highlightsबीजेपी कर रही है राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की कोशिश, ये अच्छी बात नहीं: संजय राउतशिवसेना के सभी विधायक साथ, हमारे पास अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए संख्या उपलब्ध: राउत

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी खींचतान के बीच शिवसेना ने आरोप लगाया है कि बीजेपी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का प्रयास कर रही है। राउत ने साथ ही कहा कि राज्य में जो भी अस्थिरता फिलहाल है वह बीजेपी की ही वजह से है। शिवसेना नेता ने ये भी साफ कर दिया कि अगर बीजेपी ऐसी कोई घोषणा करती है कि वह सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है तो उनकी पार्टी अगला कदम उठाएगी।

मुंबई में गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय राउत ने इस बात पर एक बार फिर जोर दिया कि शिवसेना 50-50 के फॉर्मूले और मुख्यमंत्री पद की मांग पर टिकी हुई है। संजय राउत ने कहा कि वोट देने वाली जनता भी शिवसेना के मुख्यमंत्री का इंतजार कर रही है।

शिवसेना विधायकों की 'मातोश्री' में बैठक के कुछ देर बाद संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'उद्धव ठाकरे शिवसेना का मुख्यमंत्री होने की मांग पर अड़े हुए हैं। शिवसेना अपने 50-50 की शर्त पर भी कायम है।'

साथ ही संजय राउत ने इस बात का भी भरोसा दिया कि शिवसेना के विधायक पूरी तरह से पार्टी के साथ हैं। संजय राउत ने कहा, 'हमारे पास अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए संख्या है। हमें इसे यहां दिखाने की जरूरत नहीं है। हम इसे विधानसभा के फ्लोर पर दिखाएंगे। हमारे पास विकल्प है। हम बिना विकल्प के बात नहीं करते हैं।'

बीजेपी कर रही है राष्ट्रपति शासन लगाने की कोशिश

संजय राउत ने कहा, 'बीजेपी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का प्रयास कर रही है जो अच्छी बात नहीं है। अगर बीजेपी के पास संख्या है तो उसे सरकार बनाना चाहिए। अगर नहीं तो बीजेपी इस बात की घोषणा कर दे कि वे सरकार बनाने की स्थिति में नहीं हैं। हम फिर अपना अगला कदम उठाएंगे।' संजय राउत ने कहा कि राज्य में अस्थिरता बीजेपी की वजह से है और शिवसेना इसे स्थायित्व देगी।

शिवसेना विधायक 'हाउस अरेस्ट' नहीं

संजय राउत ने इस बात से इनकार किया कि पार्टी विधायकों को होटल में रखने जा रही है। संजय राउत ने कहा, 'ये बात गलत है कि हम विधायकों को हाउस अरेस्ट रखने जा रहे हैं। हम चाहते हैं कि वे साथ हों अगर उन्हें कहीं जाना हो। हमारे विधायक किसी डर में नहीं हैं। मुंबई से बाहर के विधायकों के पास यहां रहने की जगह नहीं है इसलिए हमने उन्हें होटल में रखा है।'

Web Title: Mahrashtra Sanjay Raut says BJP should declare are not in a position to form government We take our next step

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे