Mahavir Jayanti 2021: राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और पीएम ने दीं शुभकामनाएं, कहा-हम सभी देशवासी मिलकर कोरोना को हराएंगे...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 25, 2021 01:53 PM2021-04-25T13:53:51+5:302021-04-25T13:55:51+5:30

Mahavir Jayanti 2021: जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मदिवस को आज महावीर जयंती के नाम से जाना जाता है।

Mahavir Jayanti 2021 President vice President pm narendra modi Greet Nation On Occasion Of Jain Festival | Mahavir Jayanti 2021: राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और पीएम ने दीं शुभकामनाएं, कहा-हम सभी देशवासी मिलकर कोरोना को हराएंगे...

भगवान महावीर से प्रार्थना है कि सभी को स्वस्थ रखें और हमारे प्रयासों को सफलता का आशीर्वाद दें। (file photo)

Highlightsजैन समाज द्वारा पूरे भारत में भगवान महावीर के जन्म उत्सव के रूप मे 'महावीर जयंती' मनाई जाती है।देश में सामाजिक सुधार और शांति के महानतम पैगंबरों में से एक हैं।भगवान महावीर का जीवन संदेश हमें शांति और आत्मसंयम की सीख देता है।

Mahavir Jayanti 2021: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को महावीर जयंती के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदने कहा कि जब देश मिलकर कोरोना महामारी से मुकाबला कर रहा है तो ऐसे समय वह भगवान महावीर से सबको स्‍वस्‍थ रखने की प्रार्थना करते हैं। महावीर जयंती को जैन समुदाय के शीर्ष त्योहारों में गिना जाता है।

उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने महावीर जयंती की पूर्वसंध्या पर शनिवार को लोगों को शुभकामानाएं दीं और यह आह्वान भी किया कि सभी लोग घर पर रहकर यह पर्व मनाएं तथा कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘भगवान महावीर ने अहिंसा, करुणा और नि:स्वार्थ भाव की अपनी शिक्षाओं के माध्यम से सद्भाव और मानवता की प्रगति का प्रबुद्ध मार्ग प्रशस्त किया। वह वास्तव में हमारे देश में सामाजिक सुधार और शांति के महानतम पैगंबरों में से एक हैं।’’

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘भगवान महावीर का जीवन संदेश हमें शांति और आत्मसंयम की सीख देता है। जब हम सभी देशवासी मिलकर कोरोना के इस संकट का मुकाबला कर रहे हैं, ऐसे समय में महावीर जयंती पर मेरी भगवान महावीर से प्रार्थना है कि सभी को स्वस्थ रखें और हमारे प्रयासों को सफलता का आशीर्वाद दें।’’

उप राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह त्योहार जैन समुदाय के लिए विशेष महत्व रखता है और भारत तथा पूरे विश्व में आध्यात्मिक उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। श्रद्धालुओं द्वारा पुण्य कार्य, स्तवनों का पाठ, रथ में भगवान का जुलूस और जैन मुनियों तथा साध्वियों द्वारा आध्यात्मिक उपदेश इस उत्सव के मुख्य आकर्षण हैं।’’

नायडू ने लोगों का आह्वान किया, ‘‘कोविड-19 वैश्विक महामारी की स्थिति को देखते हुए, मैं अपने सभी देशवासियों से आग्रह करता हूं कि वे इस त्योहार को घर पर रहते हुए और कोविड स्वास्थ्य तथा स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाएं।’’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘भगवान महावीर की शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए आइए हम सभी कोविड-19 के खिलाफ साझा लड़ाई में अपने-अपने तरीके से योगदान दें।’’

Web Title: Mahavir Jayanti 2021 President vice President pm narendra modi Greet Nation On Occasion Of Jain Festival

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे