महाराष्ट्र : वरिष्ठ नेता शरद पवार की आवाज निकालकर मंत्रालय में कॉल करता था शख्स, स्पूफ ऐप की मदद से ऐसा ठग रहा था

By दीप्ती कुमारी | Published: August 13, 2021 08:44 AM2021-08-13T08:44:22+5:302021-08-13T08:47:49+5:30

मुंबई पुलिस ने एनसीपी प्रमुख की आवाड निकालकर मंत्रालय में फोन करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है । यह शख्स महाराष्ट्र सरकार मुख्यालय और मंत्रालय में शरद पवार की आवाज में कॉल करता था ।

maharastra man calls mantralaya officer spoof call app mimic impersonate sharad pawar voice held mumbai police arrested him | महाराष्ट्र : वरिष्ठ नेता शरद पवार की आवाज निकालकर मंत्रालय में कॉल करता था शख्स, स्पूफ ऐप की मदद से ऐसा ठग रहा था

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsशख्स ने एनसीपी प्रमुख की आवाज निकालकर मंत्रालय में मिलाया फोन'स्पूफ-कॉल' ऐप का इस्तेमाल कर तबादलों को लेकर बात की इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है

मुंबई : मुंबई पुलिस ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार की आवाज निकालकर महाराष्ट्र सरकार के मुख्यालय और मंत्रालय में एक वरिष्ठ अधिकारी को फोन करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है । 

यह मामला गामदेवी थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया है । पुलिस ने बताया कि आरोपी ने रांकपा प्रमुख शरद पवार की आवाज की नकल करते हुए तबादलों को लेकर बुधवार को राजस्व विभाग के एक अधिकारी को फोन किया लेकिन जब कॉल उठाने वाले अधिकारी को शक हुआ और उन्होंने पवार के आवास सिल्वर ओक में फोन मिलाया । तब उन्हें पता चला कि  पवार या सिल्वर ओक के द्वारा मंत्रालय को कोई कॉल नहीं किया गया है ।

इसके बाद रांकपा प्रमुख के सुरक्षा स्टाफ द्वारा गामदेवी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई । एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसने  'स्पूफ-कॉल'   ऐप का इस्तेमाल किया जो आवाज बदलने की सुविधा देता है ।  मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने जांच अपने हाथ में भी और पुणे के एक गांव के एक व्यक्ति को कॉल का पता लगा । तीन लोगों को गिरफ्तार किया । 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया । दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 20 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया । एनसीपी महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है । अधिकारी ने कहा कि पुणे जिले के इलाके से 9 अगस्त को जमीन के संबंध में इसी तरह के कॉल किए गए थे और स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी इस मामले में भी जांच जारी है।
 

Web Title: maharastra man calls mantralaya officer spoof call app mimic impersonate sharad pawar voice held mumbai police arrested him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे