ठाकरे के बाबरी मस्जिद संबंधी बयान पर महाराष्ट्र के मुस्लिम मंत्री इस्तीफा दें: आजमी

By भाषा | Published: March 4, 2021 05:37 PM2021-03-04T17:37:32+5:302021-03-04T17:37:32+5:30

Maharashtra's Muslim ministers resign over Thackeray's Babri Masjid statement: Azmi | ठाकरे के बाबरी मस्जिद संबंधी बयान पर महाराष्ट्र के मुस्लिम मंत्री इस्तीफा दें: आजमी

ठाकरे के बाबरी मस्जिद संबंधी बयान पर महाराष्ट्र के मुस्लिम मंत्री इस्तीफा दें: आजमी

मुंबई,चार मार्च महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के बारे में विधानसभा में बयान देने के एक दिन बाद सपा नेता अबु आजमी ने बृहस्पति को इस पर आपत्ति उठाई और राज्य के सभी मुस्लिम मंत्रियों से इस बयान के विरोध में तथा अन्य मुद्दों पर इस्तीफा देने को कहा।

कांग्रेस के पूर्व सांसद संजय निरुपम ने भी ठाकरे के बयान पर अप्रसन्नता जताई।

आजमी ने यहां विधान भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि ठाकरे यह भूल गए हैं कि वह सिर्फ शिवसेना के अध्यक्ष नहीं हैं बल्कि राज्य के मुख्यमंत्री भी हैं।

आजमी ने कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन दलों ने अतीत में मुसलमानों को शिक्षा और नौकरियों में पांच प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही थी , लेकिन ये अब तक नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि कम से कम मुस्लिम मंत्रियों को तो शर्मिंदगी महसूस होनी चाहिए और ठाकरे के बयान और आरक्षण के मुद्दे पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

सपा नेता ने कहा कि राज्य की महा विकास अघाड़ी सरकार भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए बनी थी और कांग्रेस तथा राकांपा ने उसे न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) पर सहमति के आधार पर समर्थन दिया था।

आजमी ने कहा कि सीएमपी के आधार पर सरकार बनी थी लेकिन अब वह ‘मंदिरों और मस्जिदों’’ के बारे में बात कर रही है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस और राकांपा से इस पर विचार करने को कहा।

वहीं निरुपम ने ठाकरे पर मस्जिद विध्वंस का ‘जश्न’ विधानसभा में मनाने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस और राकांपा के विधायकों ने भाषण का ‘‘आनंद’’ लिया।

निरुपम ने कहा, ‘‘ यह किस (भाषण) न्यूनतम साझा कार्यक्रम का हिस्सा था?’’

ठाकरे ने बुधवार को विधानसभा में ‘हिंदुत्व’’ के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा था।

उन्होंने कहा,‘‘.... जब बाबरी मस्जिद ढहाई गई तब सब लोग भाग गए लेकिन बाला साहेब खड़े रहे।’’

मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ ....शिवसेना प्रमुख (बाल ठाकरे) ने तब कहा था कि अगर उनके शिव सैनिकों ने मस्जिद के कुछ हिस्से ढहाए तो उन्हें इस पर गर्व है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra's Muslim ministers resign over Thackeray's Babri Masjid statement: Azmi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे