महाराष्ट्र में चीन से ज्यादा हुए कोरोना वायरस के मामले, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 86 हजार के करीब

By सुमित राय | Published: June 8, 2020 03:03 PM2020-06-08T15:03:15+5:302020-06-08T15:03:15+5:30

देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं और राज्य में कोविड-19 के मामले चीन से ज्यादा हो गए हैं।

Maharashtra’s Covid-19 cases outnumber China | महाराष्ट्र में चीन से ज्यादा हुए कोरोना वायरस के मामले, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 86 हजार के करीब

महाराष्ट्र में करीब 86 हजार और चीन में 83 हजार लोग कोविड-19 की चपेट में आए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहाराष्ट्र में अब तक 85975 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।चीन में कोरोना वायरस से 83040 लोग संक्रमित हो चुके हैं।चीन में 78341 लोग ठीक हुए हैं, जबकि महाराष्ट्र में 39314 लोग ठीक हुए हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और राज्य में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या चीन से ज्यादा हो गई है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से करीब 86 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं, लेकिन चीन में अब तक 83 हजार लोग ही कोविड-19 की चपेट में आए हैं।

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 3007 नए मामले सामने आए और 91 लोगों की मौत हुई। शनिवार तक राज्य में मरीजों की संख्या 82,968 थी, जो बढ़कर 85975 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना से रिकवरी रेट 45.72 प्रतिशत है और यहां 39314 लोग ठीक हुए हैं।

महाराष्ट्र में करीब 86 हजार लोग कोरोना की चपेट में

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से देशभर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित हैं और राज्य में अब तक 85975 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 3060 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस से 39314 लोग ठीक हो चुके हैं और राज्य में 43601 एक्टिव केस मौजूद हैं।

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 3007 नए मामले सामने आए। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 3007 नए मामले सामने आए। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

चीन में कोरोना से 83040 लोग हैं कोरोना से संक्रमित

चीन में कोरोना वायरस से 83040 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 78341 लोग ठीक हो चुके हैं और 4634 लोगों की मौत हुई है। चीन में अब कोरोना वायरस के सिर्फ 65 एक्टिव केस ही मौजूद हैं।

भारत में 2.56 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देशभर में 256611 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें से 7200 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। देशभर में 124430 लोग ठीक हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और भारत में कोरोना के 124981 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Maharashtra’s Covid-19 cases outnumber China

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे