महाराष्ट्र में हुआ गजब 'चमत्कार', कोविशील्ड का एक डोज लेने के बाद ठीक हो गई 70 वर्षीय महिला की आंखें!

By विनीत कुमार | Updated: July 5, 2021 15:34 IST2021-07-05T14:45:52+5:302021-07-05T15:34:37+5:30

महाराष्ट्र के जालना की रहने वाली एक महिला ने दावा किया है कि कोविशील्ड की पहली डोज लेने के बाद उसके एक आंख की रोशनी वापस आ गई है। ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Maharashtra women claims gets eyesight back after taking covishield first jab | महाराष्ट्र में हुआ गजब 'चमत्कार', कोविशील्ड का एक डोज लेने के बाद ठीक हो गई 70 वर्षीय महिला की आंखें!

कोरोना वैक्सीन लेने के बाद ठीक हो गईं आंखें, महिला का दावा (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र के वाशिम में रह रही 70 वर्षीय महिला का दावा- वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद आंखों से दिखाई देने लगा है महिला को पिछले 9 साल से आंखों से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा थाडॉक्टरों का मानना है कि ऐसा वैक्सीन लेने से संभव नहीं हुआ होगा, सही कारण के लिए जांच की जरूरत

मुंबई: कोरोना की वैक्सीन को लेकर देश में कई तरह की भ्रामक और झूठी बातें फैली हुई है। वैसे ये भी बात सच है कि ज्यादातर लोग ऐसी बातों पर भरोसा नहीं करते और बढ़-चढ़कर वैक्सीन ले रहे हैं। देश में 35 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है। इन सबके बीच एक दिलचस्प मामला महाराष्ट्र में सामने आया है।

महाराष्ट्र के जालना जिले के पारतुर की मथुराबाई विडबे के साथ ये अजीबोगरीब वाकया हुआ। वे फिलहाल वाशिम के रिसोड तहसील में अपने रिश्तेदारों के साथ रहती हैं। उनकी उम्र 70 साल है। पिछले 9 सालों से वे कुछ भी देख नहीं पा रही थीं। उनकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी।

वैक्सीन लेने के बाद आंखों में लौटी दृष्टि!

ऐसे में उन्होंने दरअसल 26 जून को कोविशील्ड की पहली डोज ली। उनका अब दावा है कि वैक्सीन लेने के बाद उनकी एक आंख में 30 से 40 प्रतिशत तक दृष्टि वापस आ गई है। ये 'चमत्कार' उनके वैक्सीन लेने के अगले ही दिन हो गया। इससे पहले मथुराबाई वैक्सीन लेने से डर रही थीं लेकिन परिवार के दबाव के बाद वे इसके लिए तैयार हुईं।

वैक्सीन लेने के बाद मथुराबाई की एक आंख में रोशनी आने की बात देखकर परिवार वाले इसे चमत्कार बता रहे हैं। हालांकि डॉक्टरों का कहना टीका लेने के बाद या इस वजह से ऐसा नहीं हुआ होगा।

उनका मानना है कि अगर ऐसा हुआ है तो इसका गहराई से परीक्षण करना होगा। बहरहाल इन सबके बीच अच्छी बात ये है कि मथुराबाई अब दुनिया को अपनी आंखों से देख सकती हैं। ऐसा क्यों हुआ इसे लेकर शोध के बाद ही कुछ साफ हो सकेगा।

इस बीच रविवार को भारत में कोरोना वायरस वैक्‍सीन की 14,81,583 डोज लगाई गई। ऐसे में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 35 करोड़ 28 लाख 92 हजार 46 पहुंच गया है।

Web Title: Maharashtra women claims gets eyesight back after taking covishield first jab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे