महाराष्ट्र : अपनी दो साल की बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूदी महिला, दोनों की मौत
By भाषा | Updated: July 12, 2021 10:21 IST2021-07-12T10:21:37+5:302021-07-12T10:21:37+5:30

महाराष्ट्र : अपनी दो साल की बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूदी महिला, दोनों की मौत
ठाणे, 12 जुलाई महाराष्ट्र के ठाणे में 28 वर्षीय महिला अपनी दो साल की बेटी के साथ कथित रूप से आत्महत्या के इरादे से एक चलती ट्रेन के आगे कूद गई जिससे दोनों की मौत हो गई । पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना शनिवार रात आसनगांव रेलवे स्टेशन पर हुई। कल्याण रेलवे पुलिस स्टेशन ने रविवार को बताया कि महिला अपनी बेटी के साथ आत्महत्या के इरादे से मुंबई जा रही तपोवन एक्सप्रेस के आगे कूद गई।
उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।