महाराष्ट्र : ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: May 28, 2021 17:49 IST2021-05-28T17:49:45+5:302021-05-28T17:49:45+5:30

Maharashtra: Woman commits suicide due to harassment of her in-laws | महाराष्ट्र : ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र : ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की आत्महत्या

बीड, 28 मई महाराष्ट्र के बीड जिले में 21 वर्षीय महिला ने ससुराल वालों की प्रताड़ना के चलते कथित रूप से आत्महत्या कर ली। ससुराल वालों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराये जाने से बचने के लिए कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि वाला एक फर्जी रिपोर्ट खरीदा। पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।

एक अधिकारी ने बताया कि परिवार के चार लोगों के खिलाफ इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है, जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि पटोदा तहसील के धंगर जावलका गांव की पूजा गणेश रायकर ने 19 मई को दहेज को लेकर अपने पति और परिवार के लोगों की प्रताड़ना के चलते कथित रूप से सैनिटाइजर पी लिया।

उन्होंने बताया कि पीड़िता को अहमदनगर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उसे पुणे के अस्पताल ले जाया गया, जहां बुधवार (26 मई) को उसने दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के ससुराल वाले यह जानते थे कि पोस्टमॉर्टम में यह खुलासा हो जायेगा कि उसने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। इसलिए, उन्होंने उसकी मौत के मामले को दबाने के लिए कोविड-19 से संक्रमित होने की फर्जी रिपोर्ट खरीदी।

उन्होंने बताया कि जब पीड़ित के परिवार वालों ने यह मानने से इनकार किया कि उसकी मौत कोविड-19 के संक्रमण से हुई है तो फिर से उसकी जांच की गयी जिसमें वह संक्रमित नहीं पायी गयी।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के पति गणेश रायकर, ससुर शिवाजी, सास विजुबाई और फर्जी रिपोर्ट हासिल करने में मदद करने वाला रिश्तेदार नामदेव सुकदे के खिलाफ मामला मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो फरार हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Woman commits suicide due to harassment of her in-laws

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे