महाराष्ट्र: फर्जी एनसीबी अधिकारियों की धमकी से परेशान महिला ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: December 26, 2021 20:09 IST2021-12-26T20:09:56+5:302021-12-26T20:09:56+5:30

Maharashtra: Woman commits suicide after being threatened by fake NCB officials | महाराष्ट्र: फर्जी एनसीबी अधिकारियों की धमकी से परेशान महिला ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र: फर्जी एनसीबी अधिकारियों की धमकी से परेशान महिला ने की आत्महत्या

मुंबई, 26 दिसंबर मुंबई में खुद को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) का कथित तौर पर अधिकारी बताने वाले दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने न केवल एक महिला से 20 लाख रुपये की राशि मांगी बल्कि उसे इस कदर परेशान कर दिया कि उसने आत्महत्या कर ली। मुंबई पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को सूरज मोहन परदेशी (38) और प्रवीण रघुनाथ वालिनबे (35) को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को अम्बोली पुलिस थाने में एक फोन कॉल आया था, जिसमें यह कहा गया था कि एक महिला आत्महत्या करने वाली है। कॉल में दी गई जानकारी के आधार पर कॉलर (कॉल करने वाला व्यक्ति) के साथ पुलिस की टीम जब संबंधित स्थल पर पहुंची तो 28 वर्षीय महिला अपने फ्लैट में फांसी से लटकी मिली।

उन्होंने बताया, ‘ ‘कॉल में दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम जब संबंधित स्थल पर पहुंची तो 28 वर्षीय महिला एक कमरे में फांसी से लटकी मिली। जांच में पता चला कि 20 दिसंबर को महिला और उसके कुछ दोस्त एक पार्टी के लिए पांच सितारा होटल गए थे, जहां उन्हें खुद को एनसीबी का अधिकारी बताने वाले दो लोगों ने मादक पदार्थ से संबंधित प्राथमिकी में नाम न देने के एवज में 20 लाख रुपये की राशि मांगी। महिला को आरोपियों ने बताया था कि वहां मादक पदार्थ का भंडाफोड़ हुआ है।’’

अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों की ओर से लगातार पैसे की मांग से परेशान महिला ने बृहस्पतिवार को अपने आवास में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में, आत्महत्या के लिए उकसाने, उगाही, धोखाधड़ी और अन्य अपराधों के लिए ठाणे से परदेशी और वालिनबे को गिरफ्तार कर लिया गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला मूल रूप से पश्चिम बंगाल की निवासी है और यहां वह अभिनेत्री बनने के लिए संघर्ष कर रही थी और किराए के फ्लैट में रह रही थी। उन्होंने बताया कि कुछ और लोग भी उगाही गिरोह में संलिप्त होने के संबंध में जांच के दायरे में हैं।

हालिया मादक पदार्थ जांच मामलों में कथित अनियमितताओं को लेकर एनसीबी पर लगातार निशाना साध रहे महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक ने इस घटना के बारे में ट्वीट किया और ‘व्यापक जांच’ की मांग की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ ‘ ओशिवारा थाना सीमा क्षेत्र में एक अभिनेत्री ने आत्महत्या कर ली। जांच में यह बात सामने आई है कि कुछ लोग एनसीबी अधिकारी बनकर पैसे की उगाही कर रहे हैं।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि एनसीबी अधिकारियों ने ‘उगाही करने के लिए’ ‘निजी सेना’ बनाई है। मंत्री ने इस पहलू की जांच की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Woman commits suicide after being threatened by fake NCB officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे