महाराष्ट्र: उल्हासनगर में गांजा रखने और बेचने के मामले में महिला गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 2, 2020 18:10 IST2020-12-02T18:10:33+5:302020-12-02T18:10:33+5:30

Maharashtra: Woman arrested for possessing and selling marijuana in Ulhasnagar | महाराष्ट्र: उल्हासनगर में गांजा रखने और बेचने के मामले में महिला गिरफ्तार

महाराष्ट्र: उल्हासनगर में गांजा रखने और बेचने के मामले में महिला गिरफ्तार

ठाणे, दो दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर कस्बे में कथित रूप से गांजा रखने और बेचने के लिये 45 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सेंट्रल पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुधारकर सुराडकर ने कहा कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को उल्हासनगर के एक इलाके में छापेमारी की और कथित रूप से प्रतिबंधित पदार्थ रखने और बेचने के लिये पल्लवी उर्फ संगीता को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने महिला के पास से 12,000 रुपये मूल्य का 1.6 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ मादक पदार्थों के लेन-देन तथा बच्चों के अपहरण से संबंधित कुछ और मामले भी दर्ज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Woman arrested for possessing and selling marijuana in Ulhasnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे