महाराष्ट्र: बीजेपी ने कहा, 'शिवसेना ने किया महायुति का अपमान, हम साबित करेंगे बहुमत'
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 24, 2019 19:12 IST2019-11-24T17:42:22+5:302019-11-24T19:12:53+5:30
Maharashtra, BJP: रविवार को देवेंद्र फड़नवीस के नेतृत्व में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में की गई विश्वास मत हासिल करने पर परीक्षा

बीजेपी नेता आशीष शेल्लार ने जताई अपनी पार्टी के विश्वास मत हासिल करने की उम्मीद
महाराष्ट्र में देवेंद्र फड़नवीस के मुख्यमंत्री बनने के एक दिन बाद रविवार को मुंबई में बीजेपी विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में खुद फड़नवीस के अलावा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राज्य बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
एएनआई के मुताबिक, बीजेपी विधायकों की बैठक के बाद पार्टी के नेता आशीष शेलार ने कहा, 'शिवसेना ने महायुति का अपमान किया है। महाराष्ट्र ने इस गठबंधन (बीजेपी-एनसीपी) के बाद एक सकारात्मक वातावरण देखा है।'
शेलार ने कहा, 'इस बैठक में हमने आसानी से विश्वास मत हासिल करने पर चर्चा की और उसके लिए रणनीति बनाई। साथ ही हमने देवेंद्र फड़नवीस के सीएम बनने के लिए बधाई देने वाला एक प्रस्ताव भी पारित किया।'
Ashish Shelar, BJP after meeting of party legislators in Mumbai: In today's meeting all expected MLAs were present, a meeting of those independent MLAs who are supporting us will be held at a different place. #Maharashtrahttps://t.co/2AApzsXBbh
— ANI (@ANI) November 24, 2019
आशीष ने कहा, 'इस बैठक में सभी (बीजेपी) विधायक उपस्थित थे, हमें समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों के साथ बैठक किसी अलग जगह पर होगी।'
सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की याचिका पर सुनवाई करते हुए महाराष्ट्र की देवेंद्र फड़नवीस सरकार को सोमवार तक उसे राज्यपाल द्वारा सरकार गठन के लिए भेजे गए आमंत्रण पत्र और फड़नवीस द्वारा राज्यपाल को सौंपे गए विधायकों के समर्थन पत्र को पेश करने का कहा है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सोमवार सुबह 10.30 बजे से फिर सुनवाई करेगी।