महाराष्ट्र: बीजेपी ने कहा, 'शिवसेना ने किया महायुति का अपमान, हम साबित करेंगे बहुमत'

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 24, 2019 19:12 IST2019-11-24T17:42:22+5:302019-11-24T19:12:53+5:30

Maharashtra, BJP: रविवार को देवेंद्र फड़नवीस के नेतृत्व में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में की गई विश्वास मत हासिल करने पर परीक्षा

Maharashtra: We discussed and decided the strategy to comfortably pass our floor test, says BJP leader Ashish Shelar | महाराष्ट्र: बीजेपी ने कहा, 'शिवसेना ने किया महायुति का अपमान, हम साबित करेंगे बहुमत'

बीजेपी नेता आशीष शेल्लार ने जताई अपनी पार्टी के विश्वास मत हासिल करने की उम्मीद

Highlightsबीजेपी ने कहा कि उसने बना ली है विश्वास मत हासिल करने की रणनीतिबीजेपी को सुप्रीम कोर्ट ने दिया है सोमवार को विधायकों का समर्थन पत्र सौंपने का निर्देश

महाराष्ट्र में देवेंद्र फड़नवीस के मुख्यमंत्री बनने के एक दिन बाद रविवार को मुंबई में बीजेपी विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में खुद फड़नवीस के अलावा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, राज्य बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। 

एएनआई के मुताबिक, बीजेपी विधायकों की बैठक के बाद पार्टी के नेता आशीष शेलार ने कहा, 'शिवसेना ने महायुति का अपमान किया है। महाराष्ट्र ने इस गठबंधन (बीजेपी-एनसीपी) के बाद एक सकारात्मक वातावरण देखा है।'

शेलार ने कहा, 'इस बैठक में हमने आसानी से विश्वास मत हासिल करने पर चर्चा की और उसके लिए रणनीति बनाई। साथ ही हमने देवेंद्र फड़नवीस के सीएम बनने के लिए बधाई देने वाला एक प्रस्ताव भी पारित किया।' 

आशीष ने कहा, 'इस बैठक में सभी (बीजेपी) विधायक उपस्थित थे, हमें समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों के साथ बैठक किसी अलग जगह पर होगी।'

सुप्रीम कोर्ट ने रविवार को एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की याचिका पर सुनवाई करते हुए महाराष्ट्र की देवेंद्र फड़नवीस सरकार को सोमवार तक उसे राज्यपाल द्वारा सरकार गठन के लिए भेजे गए आमंत्रण पत्र और फड़नवीस द्वारा राज्यपाल को सौंपे गए विधायकों के समर्थन पत्र को पेश करने का कहा है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सोमवार सुबह 10.30 बजे से फिर सुनवाई करेगी।

Web Title: Maharashtra: We discussed and decided the strategy to comfortably pass our floor test, says BJP leader Ashish Shelar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे