महाराष्ट्र हिंसा: विहिप ने रजा अकादमी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

By भाषा | Updated: November 15, 2021 01:01 IST2021-11-15T01:01:23+5:302021-11-15T01:01:23+5:30

Maharashtra violence: VHP demands ban on Raza Academy | महाराष्ट्र हिंसा: विहिप ने रजा अकादमी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

महाराष्ट्र हिंसा: विहिप ने रजा अकादमी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की

नागपुर, 14 नवंबर त्रिपुरा में कथित सांप्रदायिक हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र के कई शहरों में आयोजित रैलियों के दौरान हुई पथराव की घटनाओं के पृष्ठभूमि में विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को मुस्लिम संगठन रजा अकादमी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

नागपुर के धंतोली इलाके में स्थित विहिप कार्यालय में महासचिव मिलिंद परांडे ने संवाददाताओं से कहा कि विहिप दंगाइयों के विरुद्ध पुलिस थानों में प्राथमिकी दर्ज कराएगी। उन्होंने कहा, “अगर पुलिस प्राथमिकी दर्ज नहीं करेगी तो विहिप कार्रवाई करेगी।”

उन्होंने कहा कि विहिप नेताओं का एक शिष्टमंडल इस संबंध में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलेगा। परांडे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को चाहिए कि शुक्रवार को पथराव की घटनाओं से सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को हुई क्षति की भरपाई दंगाइयों से करे।

इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने रजा अकादमी के साथ बजरंग दल और विहिप पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव से पहले हिंदू और मुसलमान के बीच मुद्दे पैदा करना शुरू कर देती है और ये घटनाएं अगले साल उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra violence: VHP demands ban on Raza Academy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे