महाराष्ट्र : रेणुका माता मंदिर में राज्य के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को दिखाना होगा टीकाकरण प्रमाण पत्र

By भाषा | Updated: October 7, 2021 19:26 IST2021-10-07T19:26:11+5:302021-10-07T19:26:11+5:30

Maharashtra: Vaccination certificate will have to be shown to devotees coming from outside the state at Renuka Mata temple | महाराष्ट्र : रेणुका माता मंदिर में राज्य के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को दिखाना होगा टीकाकरण प्रमाण पत्र

महाराष्ट्र : रेणुका माता मंदिर में राज्य के बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को दिखाना होगा टीकाकरण प्रमाण पत्र

औरंगाबाद, सात अक्टूबर महाराष्ट्र में नांदेड़ जिले के महुरगढ़ में स्थित प्रसिद्ध रेणुका माता मंदिर में राज्य से बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को अनिवार्य रूप से अपनी पूर्ण टीकाकरण स्थिति दिखाने वाला प्रमाण पत्र साथ लाना होगा अथवा कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट दिखानी होगी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

कोविड-19 महामारी के कारण लगभग छह महीने तक बंद रहने के बाद बृहस्पतिवार से महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को फिर से खोल दिया गया। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में देवी तुलजा भवानी मंदिर सहित माहूर और तुलजापुर के मंदिर, औरंगाबाद जिले के गिरीशनेश्वर मंदिर और बीड जिले के वैजनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिरों को खोल दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि महामारी के कारण तुलजापुर में कोजागिरी पूर्णिमा (18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक) के अवसर पर आयोजित होने वाली वार्षिक यात्रा को रद्द कर दिया गया है।

नांदेड़ के जिला प्रशासन ने माहुरगढ़ के रेणुका माता मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के वास्ते ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से एक पास प्रणाली लागू की है। प्रशासन ने कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक नहीं लेने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर जांच (72 घंटे के भीतर की गयी) और रैपिड एंटीजन जांच (24 घंटे के भीतर की गयी) अनिवार्य कर दी है।

महाराष्ट्र के बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों को टीके की दोनों खुराक वाला प्रमाणपत्र दिखाना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Vaccination certificate will have to be shown to devotees coming from outside the state at Renuka Mata temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे