महाराष्ट्र : जालना में झील में डूबने से दो बहनों की मौत
By भाषा | Updated: August 14, 2021 22:00 IST2021-08-14T22:00:52+5:302021-08-14T22:00:52+5:30

महाराष्ट्र : जालना में झील में डूबने से दो बहनों की मौत
जालना, 14 अगस्त महाराष्ट्र के जालना जिले की पर्तूर तहसील में शनिवार को झील में कपड़े धोने गयीं दो नाबालिग लड़कियों की डूबने से मौत हो गई, जबकि उनकी मां और बड़ी बहन को बचा लिया गया।
पुलिस के मुताबिक श्रमिकों के एक परिवार से संबंधित पीड़ित सुरुमगांव गांव की एक झील में कपड़े धोने के लिए गयीं थीं जब लक्ष्मी राजेश थोराट (11) और श्रावणी (9) गहरे पानी में गयीं और डूबने लगीं। दोनों को डूबता देख उनकी मां रेणुका (37) और बड़ी बहन मुक्ता (15) झील में कूद पड़ीं। यह सब देख उनके सात साल के भाई ने चिल्लाकर स्थानीय लोगों को बुला लिया।
स्थानीय लोगों ने एक साड़ी की मदद से रेणुका और मुक्ता को बचा लिया जबकि लक्ष्मी और श्रावणी को नहीं बचाया जा सका। बाद में दोनों का शव बाहर आने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।