महाराष्ट्र: तारापुर में औषधि उत्पादन इकाई में आग लगने से दो कर्मी घायल
By भाषा | Updated: February 14, 2021 13:12 IST2021-02-14T13:12:09+5:302021-02-14T13:12:09+5:30

महाराष्ट्र: तारापुर में औषधि उत्पादन इकाई में आग लगने से दो कर्मी घायल
पालघर, 14 फरवरी महाराष्ट्र के पालघर जिले के तारापुर में औषधि उत्पादन इकाई में आग लगने से दो कर्मी झुलस गए। एक दमकल अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि तारापुर के बोइसार इलाके में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) में स्थित औषधि इकाई में शनिवार पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे आग लग गई।
एमआईडीसी बोइसार दमकल केन्द्र के एक अधिकारी ने कहा कि दो कर्मी आग की चपेट में आ गए। उनमें से एक गंभीर रूप से घायल हुआ है जबकि दूसरे व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं और दो घंटों में आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।