महाराष्ट्र : कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद दो स्वास्थ्य अधिकारी वायरस से संक्रमित मिले
By भाषा | Updated: March 11, 2021 22:34 IST2021-03-11T22:34:55+5:302021-03-11T22:34:55+5:30

महाराष्ट्र : कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद दो स्वास्थ्य अधिकारी वायरस से संक्रमित मिले
जालना, 11 मार्च महाराष्ट्र के जालना जिले में कुछ दिन पहले कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लेने वाले स्वास्थ्य विभाग के दो अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि जिले के दो स्वास्थ्य अधिकारियों ने कुछ दिन पहले टीके की दूसरी खुराक ली थी। हालांकि दोनों को कोविड-19 के हल्के लक्षण महसूस हुए थे।
अधिकारी ने कहा, ''जब उनके नमूनों की जांच की गई तो वे संक्रमित मिले।''
उन्होंने कहा कि अंबाड कस्बे के एक सरकारी अस्पातल का स्वास्थ्य अधिकारी भी वायरस से संक्रमित पाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।