महाराष्ट्र : ठाणे में बांध के पानी में दो लड़कों के डूबने की आशंका

By भाषा | Updated: November 15, 2021 10:57 IST2021-11-15T10:57:49+5:302021-11-15T10:57:49+5:30

Maharashtra: Two boys feared drowned in dam water in Thane | महाराष्ट्र : ठाणे में बांध के पानी में दो लड़कों के डूबने की आशंका

महाराष्ट्र : ठाणे में बांध के पानी में दो लड़कों के डूबने की आशंका

ठाणे, 15 नवंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बांध के पानी में तैरने गए दो किशोर लड़कों की डूबकर मौत होने की आशंका है। अग्निशमन दल के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अंबरनाथ कस्बे के महालक्ष्मी टेकड़ी इलाके के 15 और 16 वर्ष के दो किशोर रविवार को चिकलोली बांध के पानी में उतरे थे।

दोनों लड़के जब पानी से बाहर नहीं आए तब स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों की तलाश शुरू की।

अंबरनाथ अग्निशमन सेवा के अधिकारी महबूब पटेल ने बताया कि तलाश रात में रोक दी गई थी और सोमवार सुबह फिर शुरू की गई लेकिन लड़कों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

अधिकारियों ने बताया कि चिकलोली बांध से पेयजल की अंबरनाथ कस्बे के लोगों को आपूर्ति की जाती है। इस साल मॉनसून के दौरान भारी बारिश होने के बाद बांध में ऊपर तक पानी भरा हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Two boys feared drowned in dam water in Thane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे