महाराष्ट्र: ‘हॉलमार्क’ चिह्न के साथ नकली आभूषण गिरवी रखने के मामले में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 31, 2021 21:25 IST2021-10-31T21:25:09+5:302021-10-31T21:25:09+5:30

Maharashtra: Two arrested for pledging fake jewelery with 'Hallmark' mark | महाराष्ट्र: ‘हॉलमार्क’ चिह्न के साथ नकली आभूषण गिरवी रखने के मामले में दो गिरफ्तार

महाराष्ट्र: ‘हॉलमार्क’ चिह्न के साथ नकली आभूषण गिरवी रखने के मामले में दो गिरफ्तार

ठाणे, 31 अक्टूबर महाराष्ट्र के ठाणे में नकली आभूषणों को गिरवी रखने वाले कथित गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर मुंब्रा निवासी शाहिद सादिक शेख (44) और किशोर उमला चौहान (25) को गिरफ्तार किया गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि ये नकली आभूषणों पर ‘हॉलमार्क’ का चिह्न लगाने में कैसे सफल हुए। यह चिह्न सोने की शुद्धता को प्रमाणित करता है।

श्री नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक लक्ष्मण ताम्बे ने बताया कि आरोपी ऐसे हॉलमार्क वाले आभूषणों को विक्रेताओं के पास गिरवी रख ठगी करते थे। इन दोनों को शिवाजी नगर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इनके पास से नकली अंगूठियां और चेन जब्त की गई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Two arrested for pledging fake jewelery with 'Hallmark' mark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे