महाराष्ट्र: हत्या कर शव छिपाने के आरोप में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 25, 2020 15:58 IST2020-11-25T15:58:02+5:302020-11-25T15:58:02+5:30

Maharashtra: Two arrested for murder and hiding bodies | महाराष्ट्र: हत्या कर शव छिपाने के आरोप में दो गिरफ्तार

महाराष्ट्र: हत्या कर शव छिपाने के आरोप में दो गिरफ्तार

ठाणे, 25 नवंबर महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने बुधवार को 48 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को छिपाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कसारवडावली पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक किशोर खैरनार ने बताया कि संतोष गुगरे (30) और मंगेश मुरुडकर (35) को तानाजी लक्ष्मण जाविर को जहर देकर मारने और उसके शव को छिपाने के आरोप में आज सुबह गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने कहा कि मृतक मुख्य आरोपी कल्पना बलिराम नागलकर के लिए काम करता था, जिसने अन्य तीन आरोपियों गीता अविनाश अरोलकर (45), मुरुडकर और गुगरे की मदद से उसे मारने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि नागलकर ने हत्या को अंजाम देने के लिए तीनों को दो लाख रुपये दिए थे।

अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने पीड़ित को 17 जुलाई को गौरीमुख नाले के पास बुलाया था और उसे जहर वाली शराब पिला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और उसके शव को किसी अन्य स्थान पर छिपा दिया।

उन्होंने कहा कि कसारवडावली पुलिस थाने में भादसं की धारा 302, 120 बी और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत अपराध दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Two arrested for murder and hiding bodies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे