महाराष्ट्र : ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की कालाबाजारी के मामले में दो गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 17, 2021 10:04 PM2021-06-17T22:04:20+5:302021-06-17T22:04:20+5:30

Maharashtra: Two arrested for black marketing of drugs used in the treatment of black fungus | महाराष्ट्र : ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की कालाबाजारी के मामले में दो गिरफ्तार

महाराष्ट्र : ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की कालाबाजारी के मामले में दो गिरफ्तार

पुणे, 17 जून महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ में पुलिस ने म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की कालाबाजारी करने वाले एक अंतर-राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुछ दिन पहले ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा एम्फोटेरिसिन-बी की कालाबाजारी करने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद विस्तृत जांच में दवाओं की कालाबाजारी में लिप्त एक अंतर-राज्यीय गिरोह के बारे में पता चला।

पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, " इस मामले की विस्तृत जांच से हमें शरण बसवेश्वर धमामे के बारे में पता चला, जोकि हाल ही में सोलापुर में था। पूछताछ में उसने राजशेखर भजंत्री (33) के बारे में बताया। शरण ने शहर में ब्लैक फंगस की दवा बेचने के लिए राजशेखर से ही दवा की खेप ली थी। "

भजंत्री कर्नाटक में कलबुर्गी स्थित चिकित्सा विज्ञान संस्थान के म्यूकोरमाइकोसिस विभाग में नर्सिंग स्टाफ के रूप में काम करता है। पुलिस ने एक नकली ग्राहक भेजकर भजंत्री को गिरफ्तार कर लिया। भजंत्री के पास से 1.44 लाख रुपये की दवाएं बरामद की गयीं। पुलिस इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Two arrested for black marketing of drugs used in the treatment of black fungus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे