महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 52 के एक पहाड़ी खंड ऑतराम घाट पर मंगलवार तड़के भूस्खलन के कारण यातायात अवरुद्ध हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि खंड पर से यातायात का मार्ग बदल दिया गया है और मलबा हटाने का काम चल रहा है।एनएच-52 धुले और सोलापुर जिलों को जोड़ता है। घाट औरंगाबाद और जलगांव जिलों की सीमा पर स्थित है।अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि भूस्खलन तड़के करीब तीन बजे हुआ।अधिकारी ने कहा, ''बारिश के कारण सड़क साफ करने में बाधा आ रही है, लेकिन हमारी टीम काम पर लगी हुई है। कुछ यातायात के मार्ग बदल दिये गए हैं लेकिन भारी वाहन आसानी से नहीं जा सकते, इसलिए उन्हें मलबा साफ होने से पहले इंतजार करना होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।