महाराष्ट्र : बाघ ने हमला कर एक व्यक्ति की जान ली, भालू के हमले में दो व्यक्ति घायल

By भाषा | Published: March 5, 2021 05:31 PM2021-03-05T17:31:30+5:302021-03-05T17:31:30+5:30

Maharashtra: Tiger attacked and killed one person, two people injured in bear attack | महाराष्ट्र : बाघ ने हमला कर एक व्यक्ति की जान ली, भालू के हमले में दो व्यक्ति घायल

महाराष्ट्र : बाघ ने हमला कर एक व्यक्ति की जान ली, भालू के हमले में दो व्यक्ति घायल

चंद्रपुर(महाराष्ट्र), पांच मार्च महाराष्ट्र में चंद्रपुर जिले के जंगल में बाघ ने हमला कर एक व्यक्ति की जान ले ली, जबकि भालू के हमले में दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए। वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

चंद्रपुर क्षेत्र के मुख्य वन संरक्षक एन आर प्रवीण ने बताया कि बाघ के हमले की घटना मध्य चंदा संभाग के पोम्भुरना वन क्षेत्र में स्थित जंगल में हुई।

अधिकारी ने बताया कि बाघ ने पोम्भुरना तहसील निवासी पुरषोत्तम मडावी पर हमला कर दिया और उसकी जान ले ली। वह घास लाने जंगल में गया था, तभी यह घटना हुई।

उन्होंने बताया कि पीड़ित का शव बृहस्पतिवार सुबह उसके परिवार के सदस्यों ने बरामद किया।

अधिकारी ने बताया कि इस बीच शुक्रवार को जमनजेट्टी इलको में एक भालू के हमले में दो व्यक्ति घायल हाो गए। उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Tiger attacked and killed one person, two people injured in bear attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे