महाराष्ट्र : कल्याण में लूटपाट और हत्या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 16, 2021 15:16 IST2021-09-16T15:16:17+5:302021-09-16T15:16:17+5:30

Maharashtra: Three people arrested for robbery and murder in Kalyan | महाराष्ट्र : कल्याण में लूटपाट और हत्या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र : कल्याण में लूटपाट और हत्या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

ठाणे, 16 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में 47 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत के सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (जोन-तीन कल्याण) विवेक पनसारे ने बताया कि पुलिस ने रिहान बशीर शेख, सागर चंद्रमौली पोन्नल्ला और ऑटोरिक्शा चालक सुमित चिंतामन सोनवणे को कृष्णमोहन रामसागर तिवारी पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान पुलिस ने 11 सितंबर को तिवारी को खंबलपाड़ा रोड पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया था, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां दो दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस ने इस सिलसिले में हत्या का मामला दर्ज किया था और जांच के दौरान यह पाया गया कि मृतक ने हाल ही में महामारी के दौरान कतर में अपनी नौकरी खो दी थी और वह काम की तलाश में था।

अधिकारी के मुताबिक तिवारी को 11 सितंबर को एक फोन कॉल आया और वह दोबारा कभी नहीं लौटा।

आरोपियों ने तिवारी को नौकरी दिलाने का झांसा देकर कल्याण में बुलाया था, जहां आरोपियों ने उसके साथ कथित तौर पर लूटपाट करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Three people arrested for robbery and murder in Kalyan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे