महाराष्ट्र: राजमार्ग पर ट्रैक्टर से भिड़ी मोटरसाइकिल, तीन की मौत, एक घायल
By भाषा | Updated: June 24, 2021 19:04 IST2021-06-24T19:04:59+5:302021-06-24T19:04:59+5:30

महाराष्ट्र: राजमार्ग पर ट्रैक्टर से भिड़ी मोटरसाइकिल, तीन की मौत, एक घायल
ठाणे, 24 जून महाराष्ट्र में मुंबई-नासिक राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को एक ट्रैक्टर और सामने से आ रही मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और नौ साल की एक बच्ची घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह राजमार्ग पर स्थित वाशिंद-खातिवाली गांव के पास हुई जिसमें दोपहिया वाहन पर सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि मृतकों के शवों को शाहपुर के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल बच्ची को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि नासिक की ओर जा रहा ट्रैक्टर सामने से आ रहे दोपहिया वाहन से टकरा गया। वाशिंद पुलिस ने ट्रैक्टर चालक लल्लन राय को गिरफ्तार कर लिया और उसके विरुद्ध संबद्ध कानून की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।