महाराष्ट्र : ठाणे में इमारत की सिल्ली गिरने से तीन लोग घायल

By भाषा | Updated: September 12, 2021 09:36 IST2021-09-12T09:36:07+5:302021-09-12T09:36:07+5:30

Maharashtra: Three injured after building block collapses in Thane | महाराष्ट्र : ठाणे में इमारत की सिल्ली गिरने से तीन लोग घायल

महाराष्ट्र : ठाणे में इमारत की सिल्ली गिरने से तीन लोग घायल

ठाणे, 12 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार सुबह एक आवासीय इमारत की सिल्ली गिरने से तीन लोग घायल हो गए। महानगरपालिका के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ठाणे महानगरपालिका के उपायुक्त अशोक बरपुले ने बताया कि राबोदी इलाके में स्थित चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल की सिल्ली करीब सुबह छह बजे गिरी।

उन्होंने कहा कि जानकारी मिलने के बाद, स्थानीय दमकलकर्मी और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीम मौके पर पहुंची और मलबे के नीचे दबे तीन लोगों को बाहर निकाला।

बरपुले ने बताया कि तीनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

उन्होंने कहा कि इमारत में कुल 73 फ्लैट हैं। साथ ही बताया कि वहां रहने वाले सभी निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि नगर निकाय के इंजीनियर इमारत की जांच करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Three injured after building block collapses in Thane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे