लाइव न्यूज़ :

Maharashtra-Telangana-Karnataka MLC Elections: फिल्म निर्देशक अभिजीत पानसे होंगे मनसे प्रत्याशी, तेलंगाना में मतदान जारी, पूर्व विधायक रघुपति भट्ट संस्पेंड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 27, 2024 14:44 IST

Maharashtra-Telangana-Karnataka Legislative Council Elections 2024: मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने पिछले महीने लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के ‘महायुति’ को बिना शर्त समर्थन की पेशकश की थी।

Open in App
ठळक मुद्देMaharashtra-Telangana-Karnataka Legislative Council Elections 2024: राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए भी समर्थन की घोषणा की थी।Maharashtra-Telangana-Karnataka Legislative Council Elections 2024: लोकसभा चुनाव देश का भविष्य तय करेंगे। Maharashtra-Telangana-Karnataka Legislative Council Elections 2024: आखिर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए भी तैयारी शुरू करने को कहा था।

Maharashtra-Telangana-Karnataka Legislative Council Elections 2024: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने विधान परिषद चुनावों में कोंकण स्नातक सीट से सोमवार को फिल्म निर्देशक अभिजीत पानसे को अपना उम्मीदवार घोषित किया। इस समय इस सीट का प्रतिनिधित्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निरंजन देवखारे कर रहे हैं। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने पिछले महीने लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के ‘महायुति’ को बिना शर्त समर्थन की पेशकश की थी।

राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए भी समर्थन की घोषणा की थी और कहा था कि लोकसभा चुनाव देश का भविष्य तय करेंगे। उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से इस साल के आखिर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए भी तैयारी शुरू करने को कहा था। मनसे महासचिव शिरीष सावंत ने सोमवार को कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के लिए पानसे की उम्मीदवारी की घोषणा की।

विधान परिषद की चार सीटों - मुंबई स्नातक, कोंकण स्नातक, मुंबई शिक्षक और नासिक शिक्षक के सदस्यों का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है, इसलिए चुनाव होने हैं। भाजपा ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार अभी तक घोषित नहीं किए हैं। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख सात जून है। मतदान 26 जून को होगा और परिणाम एक जुलाई को घोषित किए जाएंगे।

तेलंगाना में विधान परिषद उपचुनाव के लिए मतदान जारी

वारंगल-खम्मम-नलगोंडा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से तेलंगाना विधान परिषद के उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान जारी है और मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुबह से ही कतारों में खड़े नजर आए। अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और यह शाम चार बजे तक जारी रहेगा।

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के मौजूदा विधान पार्षद पल्ला राजेश्वर रेड्डी के इस्तीफे के बाद उपचुनाव जरूरी हो गया था। रेड्डी ने पिछले साल 30 नवंबर को जनगांव निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीता था। कांग्रेस पार्टी ने चिंतापांडु नवीन उर्फ तीनमार मल्लन्ना को उम्मीदवार बनाया है और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जी प्रेमेंदर रेड्डी को मैदान में उतारा है, जबकि ए राकेश रेड्डी बीआरएस के उम्मीदवार हैं। मतगणना पांच जून को की जाएगी। निर्वाचन क्षेत्र से 4.63 लाख से अधिक स्नातक मतदान के लिए पात्र हैं।

भाजपा ने ‘बागी उम्मीदवार’ के रूप में विधान परिषद चुनाव लड़ने पर पूर्व विधायक को निष्कासित किया

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के अनुशासन का उल्लंघन कर ‘बागी उम्मीदवार’ के रूप में विधान परिषद का चुनाव लड़ने के चलते पूर्व विधायक रघुपति भट्ट को पार्टी से छह वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया। चुनाव तीन जून को होगा। भट्ट 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद से नाराज थे जब उन्हें उडुपी से टिकट नहीं दिया गया था।

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष लिंगराजू पाटिल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि विधान परिषद चुनाव के लिए दक्षिण-पश्चिम स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बागी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

आदेश में कहा गया कि भट्ट को पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से मुक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है। इससे पहले, स्पष्टीकरण के लिए भट्ट को अनुशासन समिति की ओर से एक नोटिस जारी किया गया था।

टॅग्स :चुनाव आयोगमहाराष्ट्रतेलंगानाराज ठाकरेमुंबईकर्नाटकBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट