Maharashtra Taja Khabar: लॉकडाउन की वजह से मां-बाप शादी में नहीं हो सके शामिल, पुणे पुलिस ने सभी रस्में निभा किया कन्यादान
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 3, 2020 14:46 IST2020-05-03T14:46:53+5:302020-05-03T14:46:53+5:30
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 790 नए मामले आए हैं जिनमें से 547 अकेले मुंबई से हैं।

Maharashtra Taja Khabar: लॉकडाउन की वजह से मां-बाप शादी में नहीं हो सके शामिल, पुणे पुलिस ने सभी रस्में निभा किया कन्यादान
पुणे:कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन जारी है। लोग कई दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में प्रशासन लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है। इस बीच महाराष्ट्र के पुणे पुलिस की वाहवाही हो रही है। दरअसल, लॉकडाउन की वजह से मां-बाप के शादी में शामिल न हो पाने पर पुणे पुलिस ने शादी की सारी रस्में निभाईं। सारी तैयारी पुलिस प्रशासन ने की। इतना ही नहीं कन्यादान भी पुलिस ने किया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दूल्हा ने कहा कि DCP और कमिश्नर से परमिशन लेने से लेकर शादी की सारी तैयारियां इंस्पेक्टर प्रकाश ने की। इतना ही नहीं कन्यादान भी पुलिस ने ही किया। उन्होंने कहा कि आज इनकी वजह से हमारी शादी हुई, मैं इनका धन्यवाद देना चाहूंगा।
लॉकडाउन की वजह से मां-बाप के शादी में शामिल न हो पाने पर पुणे पुलिस ने शादी की सारी रस्में निभाईं।दूल्हा-DCP,कमिश्नर से परमिशन लेने से लेकर शादी की सारी तैयारियां इंस्पेक्टर प्रकाश ने की।कन्यादान भी पुलिस ने ही किया।आज इनकी वजह से हमारी शादी हुई,मैं इनका धन्यवाद देना चाहूंगा02/05 pic.twitter.com/kuFMsGHyut
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2020
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 790 नए मामले, 36 लोगों की मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 790 नए मामले आए हैं जिनमें से 547 अकेले मुंबई से हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अभी तक 12,296 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में वायरस संक्रमण से 36 और लोगों की मौत हुई है जिनमें से 27 लोगों की मौत मुंबई में हुई है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 521 लोगों की मौत हुई है।
मुंबई में अभी तक 8,359 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से 322 लोगों की मौत हुई है। इलाज के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए 121 लोगों को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अभी तक 2,000 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में अभी तक 1,61,092 लोगों के नमूनों की जांच की गयी है।