महाराष्ट्र: एसयूवी ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, एक लड़की की मौत
By भाषा | Updated: October 14, 2021 17:02 IST2021-10-14T17:02:21+5:302021-10-14T17:02:21+5:30

महाराष्ट्र: एसयूवी ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, एक लड़की की मौत
नागुपर, 14 अक्टूबर महाराष्ट्र के नागपुर जिले में सावरगांव के पास एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार करीब नौ साल की बच्ची की मौत हो गई जबकि उसकी बड़ी बहन समेत तीन संबंधी घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि बुधवार को हुई इस दुर्घटना में परी शरद वाघड़े की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार उसके चाचा पवन दामोदर बोरीवार (27), उनकी पत्नी मनीषा (22) और परी की बड़ी बहन तेजू (13) घायल हो गई।
पुलिस ने कहा कि ये चारों लोग मोटरसाइकिल से सती अनुसया माता मंदिर में दर्शन के लिए परदसिंगा गांव जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एसयूवी ने उनके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी।
पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और मोटर वाहन अधिनियम (एमवीए) के प्रावधानों के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।