महाराष्ट्र : रिश्वत लेने के आरोप में उप-रजिस्ट्रार गिरफ्तार

By भाषा | Published: December 23, 2020 04:43 PM2020-12-23T16:43:53+5:302020-12-23T16:43:53+5:30

Maharashtra: Sub-registrar arrested for taking bribe | महाराष्ट्र : रिश्वत लेने के आरोप में उप-रजिस्ट्रार गिरफ्तार

महाराष्ट्र : रिश्वत लेने के आरोप में उप-रजिस्ट्रार गिरफ्तार

ठाणे, 23 दिसंबर महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के खालापुर शहर में एक उप-रजिस्ट्रार को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार-रोधी ब्यूरो(एसीबी) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एसीबी के ठाणे मंडल की रायगढ़ इकाई ने सुरेंद्र एस गुप्ते (53) को गिरफ्तार किया, जिन्हे भ्रष्टाचार रोधी कानून के संबद्ध प्रावधानों के तहत आरोपित किया गया है।

एसीबी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी ने शिकायतकर्ता से उनके परिवार के सदस्यों के नाम क्रय पंजीकरण रिकॉर्ड में दर्ज कराने के एवज में पांच लाख रुपये की मांग की थी।

एसीबी के अधिकारी ने बताया कि बातचीत के बाद उनके बीच 3.50 लाख रुपये पर सहमति बनी थी, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क किया।

अधिकारी ने बताया कि पंजीकरण कार्यालय में शिकायतकर्ता से कुल रकम की पहली किस्त के तौर पर एक लाख रुपये लेते हुए आरोपी को पकड़ा गया। मामले में आगे की जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Sub-registrar arrested for taking bribe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे