Maharashtra SSC Result 2024: नतीजे हुए घोषित, 5.58 लाख कैंडिडेट के आए 75 फीसदी अंक, टॉप पर कोंकण

By आकाश चौरसिया | Published: May 27, 2024 02:07 PM2024-05-27T14:07:10+5:302024-05-27T14:26:26+5:30

Maharashtra SSC Result 2024: राज्य के कोंकण क्षेत्र के छात्र 98.11 फीसदी के साथ पास होने में सफल रहे। एमएसबीएसएचएसई मानदंडों के अनुसार, बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को सिद्धांत और व्यावहारिक में कम से कम 35 फीसदी अंक प्राप्त करने होते हैं।

Maharashtra SSC Result 2024 Results declared 5 lakh candidates got 75 percent marks Konkan on top | Maharashtra SSC Result 2024: नतीजे हुए घोषित, 5.58 लाख कैंडिडेट के आए 75 फीसदी अंक, टॉप पर कोंकण

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsकोंकण क्षेत्र के छात्र 98.11 फीसदी के साथ पास होने में सफल रहेपरीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कम से कम 35 फीसदी अंक लाने होते अन्यथा फेल हो जाएंगे10वीं के रिजल्ट में महाराष्ट्र राज्य में 5.58 लाख कैंडिडेट के आए 75 फीसदी अंक

Maharashtra SSC Result 2024:महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने एसससी या कक्षा 10वीं के बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बात की जानकारी बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 11 बजे दी। इसके साथ मार्कशीट भी रिलीज कर दी गई है। छात्र अब अपने रिजल्ट MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट पर mahresult.nic.in और sscresult.mahahssboard.in देख सकते हैं। इसके साथ अभ्यर्थियों को अपने रोल नंबर और मां का भी नाम फिल करना होगा। तब जाकर आप अपने नतीजे एसएमएस और डिजीलॉकर के जरिए देख पाएंगे। 

राज्य के कोंकण क्षेत्र के छात्र 98.11 फीसदी के साथ पास होने में सफल रहे। एमएसबीएसएचएसई मानदंडों के अनुसार, बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को सिद्धांत और व्यावहारिक में कम से कम 35 फीसदी अंक प्राप्त करने होते हैं। साल 2024 में आए नतीजों में 75 फीसदी या उससे अधिक अंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 5,58,021 रही है।

बोर्ड परीक्षा में करीब 1560154 छात्र रजिस्टर्ड हुए, इसके साथ 1549326 छात्रों ने ही एग्जाम दिया। वहीं, 148441 छात्र पास होने में सफल रहे और कुल 95.81 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास कर ली है। जबकि, लड़के 97.21 फीसद पास हुए और लड़कियां 94.56 फीसदी हुए। वहीं, कोंकण क्षेत्र के बच्चे 99.01 फीसदी बच्चे पास हुए, जबकि सबसे कम नागपुर जिले में बच्चों का पास होने का 94.73 फीसद रहा।

डिजिलॉकर ऐप पर लॉगइन करें- 'प्रोफाइल' पेज पर जाएं और आधार नंबर सिंक करें, बाएं साइडबार में 'साझेदार दस्तावेज' बटन पर क्लिक करें, अगली स्क्रीन में दो ड्रॉपडाउन होंगे। पहले ड्रॉपडाउन में, 'महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड' चुनें।अगले ड्रॉप-डाउन में, मार्कशीट यानी एसएससी मार्कशीट/माइग्रेशन या पासिंग आदि चुनें। प्रवेश पत्र में उल्लिखित अपना विवरण जैसे उत्तीर्ण वर्ष, रोल नंबर दर्ज करें। दस्तावेज प्राप्त करें पर क्लिक करें और आखिर में महाराष्ट्र एसएससी डिजिटल मार्कशीट/सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा। इन दस्तावेज को डिजिलॉकर खाते में सहेजने के लिए "Save to Locker" बटन पर क्लिक करें।

Web Title: Maharashtra SSC Result 2024 Results declared 5 lakh candidates got 75 percent marks Konkan on top

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे