Speaker Election: शिवसेना विधायक यामिनी जाधव की वोटिंग के दौरान विपक्षी नेताओं ने लगाए "ईडी, ईडी" के नारे, सामने आया वीडियो

By आजाद खान | Published: July 3, 2022 12:54 PM2022-07-03T12:54:01+5:302022-07-03T13:11:23+5:30

Maharashtra Speaker Election: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसेना के यामिनी यशवंत जाधव पर नकली कंपनी बनाकर फंड के लेन देन का आरोप है। ऐसे में उन पर आईटी की रेड भी हुई थी।

Maharashtra Speaker Election During voting Shiv Sena MLA Yamini Jadhav opposition leaders raised ED ED slogans video surfaced | Speaker Election: शिवसेना विधायक यामिनी जाधव की वोटिंग के दौरान विपक्षी नेताओं ने लगाए "ईडी, ईडी" के नारे, सामने आया वीडियो

Speaker Election: शिवसेना विधायक यामिनी जाधव की वोटिंग के दौरान विपक्षी नेताओं ने लगाए "ईडी, ईडी" के नारे, सामने आया वीडियो

Highlightsविधानसभा स्पीकर का आज चुनाव हो गया है। इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार राहुल नार्वेकर को विधानसभा स्पीकर चुना गया है। ऐसे में शिवसेना के यामिनी जाधव के वोटिंग के दौरान "ईडी, ईडी" के नारे भी लगाए है।

Maharashtra Speaker Election: शिवसेना के यामिनी यशवंत जाधव जब विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए वोट दे रही थी तब विपक्षी बेंच के विधायकों ने "ईडी, ईडी" के नारे लगाए है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। 

वीडियो में यह देखा जा रहा है कि जब वे वोट दे रही है तो पिछे से कुछ नेता "ईडी, ईडी" कहते हुए चिल्ला रहे है। हालांकि इस पर यामिनी यशवंत जाधव ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। गौरतलब है कि विधानसभा स्पीकर के चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर की जीत हुई है और वह महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर बन चुके हैं। 

क्यों यामिनी यशवंत जाधव के लिए लगे "ईडी, ईडी" के नारे

जानकारी के मुताबिक, भायखला की शिवसेना विधायक यामिनी जाधव पर कुछ महीने पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा पड़ा था। यह छापा करीब चार दिन तक चला था। आपको बता दें कि इस रेड से पहले भाजपा नेता किरीट सोमैया ने यामिनी जाधव पर यह आरोप लगाया था कि उन्होने एक फर्जी कंपनी बनाकर आर्थिक लेन-देन की है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रेड में कुछ कागजात मिले थे जिससे आने वाले दिनों में विधायक यामिनी जाधव की मुश्किलें बढ़ सकती है। ऐसे में नवभारत टाइम्स के हवाले से यह खबर चली थी कि आने वाले दिनों में उनसे ईडी भी पूछताछ कर सकती है।

 

भाजपा के उम्मीदवार चुने गए विधानसभा स्पीकर

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राहुल नार्वेकर को रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया है। नार्वेकर को 164 मत मिले, जबकि उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना के प्रत्याशी राजन साल्वी को केवल 107 वोट ही हासिल हुए है। 

आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र रविवार 11 बजे शुरू हुआ था जिसमें यह विधानसभा स्पीकर का चुनाव हुआ था। ऐसे में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार को सोमवार को 288 सदस्यीय विधानसभा में विश्वास मत का सामना करना होगा। 

Web Title: Maharashtra Speaker Election During voting Shiv Sena MLA Yamini Jadhav opposition leaders raised ED ED slogans video surfaced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे