महाराष्ट्र: लातूर के स्कूल में दो छात्रों पर छह लोगों ने किया हमला
By भाषा | Updated: July 18, 2021 21:31 IST2021-07-18T21:31:12+5:302021-07-18T21:31:12+5:30

महाराष्ट्र: लातूर के स्कूल में दो छात्रों पर छह लोगों ने किया हमला
लातूर, 18 जुलाई महाराष्ट्र के लातूर जिले के चाकूर इलाके में स्थित एक स्कूल की कक्षा में धारदार हथियारों से दो छात्रों पर हमले की घटना के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और चार नाबालिगों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
चाकूर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि किसी पुराने विवाद को लेकर कक्षा 12 के छात्र बालाजी श्रीमंगले और राम कोरे पर शनिवार दोपहर को छह लोगों ने हमला किया, जिनमें चार नाबालिग शामिल थे। उन्होंने कहा कि श्रीमंगले को पेट और हाथों में चोट आई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।