महाराष्ट्र: सामाजिक बहिष्कार का आदेश देने के आरोप में पंचायत के छह सदस्य गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 6, 2020 19:04 IST2020-12-06T19:04:48+5:302020-12-06T19:04:48+5:30

Maharashtra: Six Panchayat members arrested for ordering social boycott | महाराष्ट्र: सामाजिक बहिष्कार का आदेश देने के आरोप में पंचायत के छह सदस्य गिरफ्तार

महाराष्ट्र: सामाजिक बहिष्कार का आदेश देने के आरोप में पंचायत के छह सदस्य गिरफ्तार

पुणे, छह दिसंबर महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक परिवार के सामाजिक बहिष्कार का आदेश देने के आरोप में एक जाति की पंचायत के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पीड़ित परिवार ने कथित तौर पर कंजरभाट समुदाय की पंचायत को संपत्ति विवाद में हस्तेक्षप किए जाने से रोक दिया था।

पुणे जिले की सासवड तालुका में कंजरभाट समुदाय की महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है और जाट पंचायत की ओर से साल भर के लिए उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने के आदेश दिए जाने का आरोप लगाया है। यह आदेश पिछले महीने दिया गया था।

सासवड पुलिस थाने के अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, '' शिकायतकर्ता ने दावा किया कि उसके पिता की मौत के बाद उसकी मां और एक अन्य महिला के बीच संपत्ति को लेकर विवाद हो गया। दूसरी महिला के शिकायतकर्ता के पिता से संबंध थे।''

उन्होंने कहा कि मामला जाति पंचायत में पहुंचा लेकिन शिकायतकर्ता और उसकी मां ने पंचायत के सामने पेश होने से इंकार कर दिया।

अधिकारी ने कहा, '' शिकायतकर्ता और उसके परिवार के सामाजिक बहिष्कार का फैसला तीन नवंबर को लिया गया। पंचायत ने इस बहिष्कार को वापस लेने के ऐवज में परिवार से एक लाख रुपये, पांच बकरी और पांच शराब की बोतलें देने का आदेश दिया।''

पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक अभिनव देशमुख ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा कि पंचायत के छह पंचों को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Six Panchayat members arrested for ordering social boycott

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे