महाराष्ट्र: शिवसेना अपने पास रखेगी गृह मंत्रालय! कांग्रेस, एनसीपी के साथ विभागों के बंटवारे को लेकर बातचीत जारी
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 7, 2019 15:27 IST2019-12-07T15:26:17+5:302019-12-07T15:27:00+5:30
Shiv Sena:उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार में शिवसेना गृह विभाग अपने पास रखने की तैयारी में हैं, पर छोड़ना पड़ सकता है शहरी विकास विभाग का दावा

अपनी शहरी विकास विभाग की मांग छोड़कर अब गृह विभाग चाहती है शिवसेना
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार में शिवसेना गृह विभाग को अपने पास रखने की तैयारी में हैं। पहले शिवसेना शहरी विकास विभाग के लिए जोर लगा रही थी, लेकिन अब वह गृह मंत्रालय अपने पास रखना चाहती है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ एक घंटे से भी ज्यादा समय तक चली बैठक में शहरी विकास के बजाय गृह विभाग अपने पास रखने की मांग की।
इस बैठक में शिवसेना नेता-संजय राउत, एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल और एनसीपी नेता अजित पवार भी शामिल हुए।
शिवसेना गृह विभाग के लिए छोड़ेगी शहरी विकास मंत्रालय
इस रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी का कहना है कि शिवसेना को हाल ही में गृह विभाग के महत्व का अहसास हो गया है और इसलिए वह इस पर अपना नियंत्रण बनाए रखना चाहती है।
ये पहली बार होगा जब शिवसेना गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालेगी।
हालांकि, इसके लिए पार्टी को शहरी विकास मंत्रालय से राह अलग करनी होगी, जो पहले दिन से ही शिवसेना की मांग का हिस्सा रहा है।
उल्लेखनीय है कि शिवसेना, एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के बीच विभागों का बंटवारा लंबे समय से चर्चा का एक मुद्दा रहा है और इन तीनों दलों के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है।
उद्धव ठाकरे के मंत्रिमंडल का विस्तार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के बाद किया जा सकता है।