महाराष्ट्र: शिवसेना राज्यपाल के फैसले के खिलाफ जाएगी सुप्रीम कोर्ट, गवर्नर ने ठुकरा दी थी अतिरिक्त समय की मांग: रिपोर्ट

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 12, 2019 13:32 IST2019-11-12T13:32:27+5:302019-11-12T13:32:57+5:30

Shiv Sena: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच शिवसेना राज्यपाल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है

Maharashtra: Shiv Sena mulling to approach SC over Governor rejecting its request for more time | महाराष्ट्र: शिवसेना राज्यपाल के फैसले के खिलाफ जाएगी सुप्रीम कोर्ट, गवर्नर ने ठुकरा दी थी अतिरिक्त समय की मांग: रिपोर्ट

सरकार बनाने के दावे के लिए अतिरिक्त समय न दिए जाने के गवर्नर के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी शिवसेना

Highlightsशिवसेना राज्यपाल के अतिरिक्त समय न दिए जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकती हैराज्यपाल ने ठुकरा दी थी शिवसेना की 24 घंटे की और मोहलत दिए जाने की मांग

शिवसेना महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रही है। 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना ये कदम सोमवार को राज्यपाल द्वारा उसकी सरकार बनाने के लिए उसका दावा साबित करने के लिए और मोहलत को ठुकराए जाने को लेकर उठा सकती है। 

राज्यपाल ने ठुकरा दी थी शिवसेना की अतिरिक्त समय की मांग

राज्यपाल ने सोमवार शाम को शिवसेना द्वारा समर्थन पत्र न पेश कर पाने के बाद महाराष्ट्र चुनावों में तीसरे सबसे बड़े दल बनकर उभरे एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता दिया था। 

शिवसेना ने इससे पहले सोमवार को कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार बनाने की कोशिशों के तहत अपने नेता अरविंद सावंत को केंद्रीय मंत्रिपरिषद से वापस बुला लिया था, जिसे 30 सालों में दूसरी बार इन दो दलों का नाता टूटने के तौर पर देखा जा रहा है।

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे सोमवार को राज्यपाल के पास अपनी पार्टी को सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए आवश्यक विधायकों के समर्थन पत्र को पेश करने के लिए 24 घंटे की और मोहलत देने की पेशकश की थी, जिसे राज्यपाल ने ठुकरा दिया था।

शिवसेना का कहना है कि, राज्यपाल ने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए अपना दावा पेश करने की इच्छा व्यक्त करने और अपना संख्या बल साबित करने के लिए तीन दिनों का समय दिया था। 

इस रिपोर्ट के मुताबिक, सीनियर वकील और पूर्व कांग्रेसी मंत्री कपिल सिब्बल इस मामले में शिवसेना की तरफ से केस लड़ सकते हैं। सिब्बल ने हालांकि अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

महाराष्ट्र चुनावों में 

Web Title: Maharashtra: Shiv Sena mulling to approach SC over Governor rejecting its request for more time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे